कीमत बजट फ्रेंडली ! मॉडर्न फीचर्स से लैस, EV स्कूटर अब शानदार लुक के साथ, जानें कीमत…

GRP EV 11 Mini Electric: आजकल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। आए दिन नए-नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रहे हैं। लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों में बैटरी की दिक्कत अक्सर देखने को मिलती है। इससे लोग कंपनी पर भरोसा नहीं कर पाते हैं। इसी दिक्कत को देखते हुए भारत की एक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर पूरे 3 साल की वारंटी दी है। अब आप इस स्कूटर पर आंखें बंद करके भरोसा कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में…

मिलती है 3 साल की वारंटी! इसकी बैटरी पर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम GRP EV 11 Mini है। इसमें 1.5kWh की क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी लगी है। इस बैटरी पर कंपनी 3 साल की वारंटी देती है। इससे आप बैटरी की दिक्कत से छूट सकते हैं। इस स्कूटर की एक बार चार्ज करने पर 85 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

FeatureSpecification
Battery capacity1.5 kWh
Motor power250 W
Top speed60 km/h
Range60-70 km
Charging time3-4 hours
Kerb weight75 kg
Gradeability10 degrees
Wheel sizeDisc brake at front, drum brake at the rear
BrakesDisc brake at the front, drum brake at the rear
TyresTubeless
FeaturesLED headlights and taillights, digital instrument cluster, anti-theft lock, remote key
Price₹74,500 (ex-showroom, Delhi)

मात्र 2 घंटे! में हो जाती है पूरी चार्ज

इस स्कूटर में नॉर्मल चार्जिंग के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है। फास्ट चार्जिंग की मदद से आप इस स्कूटर को 2 घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर सकते हैं। इसमें 250 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। इससे आप किसी भी तरह के रास्ते पर इस स्कूटर को चला सकते हैं। बेहतर राइडिंग का आनंद लेने के लिए इसमें कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।

क्या है इसकी बजट फ्रेंडली कीमत!

बाजार में बजट में आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग सबसे ज्यादा है। इसीलिए इस स्कूटर को भी बजट में रखा गया है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 74,670 रुपये है। कंपनी की ओर से EMI प्लान भी ऑफर किए जाते हैं। डिजाइन और लुक के मामले में यह एक नॉर्मल इलेक्ट्रिक स्कूटर है।