न केवल भारत में बल्कि विश्व भर में स्कूटर्स को और एडवांस करने के पीछे काम चल रहा है, जहां कंपनियां एक ओर इलेक्ट्रिक स्कूटर बना कर पर्यावरण को सुरक्षित और लोगों को मॉडर्न फीचर्स दे रही हैं वहीं चीन की कंपनी Jiangsu Snail Zhixing Technology एक बिलकुल नए कांसेप्ट के साथ S80 सोलर स्कूटर लेकर आई है, इस स्कूटर को चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह बिजली की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है, सूर्य की रोशनी से S80 सोलर स्कूटर चार्ज हो जाता है, आइए जानते हैं इसमें कौन से फीचर्स आते हैं और इसकी कीमत कितनी है।
लुक और डिजाइन के मामले में है शानदार S80 सोलर स्कूटर
S80 सोलर स्कूटर को कंपनी ने Eurobike 2023 ट्रेड शो में शोकेस किया था, अगर हम इस स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसे काफी कॉम्पैक्ट रखा गया है। इस स्कूटर को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि कोई इसे अपने हाथ में आराम से उठा सकता है, इसके फ्रंट में ही हैंडल बार के नीचे सोलर पैनल लगे हुए, इन्हीं पैनल के जरिए स्कूटर धूप में चार्ज होता है, खास बात यह है की ये पैनल स्कूटर के लुक में चार चांद लगा देते हैं, साथ ही जब आप खिली धूप में स्कूटर चला रहे होते हैं, उसी समय यह चार्ज भी हो जाते हैं। इसके राइट हैंडल पर एक्सीलरेटर तथा वहीं लेफ्ट हैंडल में ब्रेक और एक इलेक्ट्रिक बेल मिल जाती है। इसके साथ ही स्कूटर के फ्रंट में Led हैडलैंप तथा रियर में बढ़िया ब्राइटनेस वाले ब्रेक लाइट्स मिलते हैं।
जानिए S80 सोलर स्कूटर में आने वाले सभी फीचर्स
S80 सोलर स्कूटर भी किसी सामान्य स्कूटर के तरह काफी सारे मॉडर्न फीचर्स से लैस है, इसमें आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 350 W की मोटर पावर के साथ 468 WH कैपेसिटी वाली बैटरी मिल है, इस स्कूटर से 25 Kmph की टॉप स्पीड मिल जाती है तथा एक बार इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाने पर 35 KM की रेंज मिल जाती है, यह स्कूटर धूप में अपने आप ही 7-14 घंटों के अंदर फुल चार्ज हो जाता है, इस स्कूटर की लोडिंग कैपेसिटी 150 Kg है, वहीं इसका वजन 45 Kg है, इस स्कूटर में cruise control जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
इस स्कूटर मल्टी फंक्शन डिजिटल डैशबोर्ड भी मिलता हुआ जहां स्कूटर से जुड़ी ही कई सामान्य जानकारियां मिल जाती हैं जैसे डायरेक्शन इंडिकेटर, क्रूज कंट्रोल, स्पीड, सिंगल डिस्टेंस रिकॉर्ड, हैडलाइट स्विच, मैलफंक्शन इंडिकेटर, बैटरी कंडीशन और स्पीड यूनिट की भी जानकारी मिल जाती है। यह स्कूटर कंपनी कई रंगों जैसे नारंगी, नीला, गुलाबी, हरे और काले में उपलब्ध कराती है।
S80 सोलर स्कूटर की कीमत, अमेरिका में भी होगी लॉन्च
S80 सोलर स्कूटर एक चीन बेस्ड कंपनी ने जिसने अमेरिका में भी इस स्कूटर को बेचने के लिए सभी सर्टिफिकेशन हासिल कर लिए हैं, हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर यह जानकारी नहीं दी है कि चीन के बाद अमेरिका में सोलर स्कूटर कब लॉन्च होगा, हालांकि S80 सोलर स्कूटर की कीमत 1,400$ होने वाली है।