भारत के अधिकतर राज्यों में मानसून का आगमन हो चुका है और झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दिलाना शुरू कर दिया है, लेकिन इसी कड़ी में लगभग हर बाइक राइडर को एक समस्या का सामना करना पड़ता है वो है बारिश के कारण बाइक राइडिंग के दौरान धुले-धुलाए जूते भी गंदे हो जाते हैं और सबसे बड़ी समस्या तो तब हो जाती है, जब सफेद जूतों पर गियर शिफ्टर के कारण दाग पड़ जाता है जो छुटाने पर भी नहीं जाता है, आइए जानते हैं इसको सही करने के कौन से उपाय हैं।
गियर शिफ्टर शू प्रोटेक्टर आएगा काम
जूते सबसे ज्यादा राइडिंग के दौरान गियर शिफ्टर से ही गंदे होते हैं, इस समस्या को सही करने के लिए गियर शिफ्टर शू प्रोटेक्टर काम में आते हैं, इन शू प्रोटेक्टर को आपको बाइक के गियर शिफ्टर में लगाना होता है उसके बाद आपके जूते कभी गंदे नहीं होते हैं, इनकी बिल्ड क्वॉलिटी भी काफी अच्छी होती हैं और ये ग्रिप के साथ आते हैं जिससे आपका पैर भी नहीं फिसलते हैं।
हालांकि इस समय मार्केट में दो प्रकार एक गियर शिफ्टर आते हैं, लेकिन इनमें से बेस्ट चुनने के लिए आपको काफी सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि लगभग हर कंपनी दावा करती है की उनके गियर शिफ्टर शू प्रोटेक्टर यूनिवर्सल हैं यानी वो किसी भी बाइक के गियर शिफ्टर में फिट हो सकते हैं लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता है और आपके पैसे बर्बाद हो जाते हैं, इस समय सबसे अच्छा शू प्रोटेक्टर SARTE Rubber Gear Shifter है जो हमारे द्वारा टेस्टेड है और आपको आसानी से अमेजन पर मिल जाता है।
शू प्रोटेक्टर शिफ्ट पैड से भी चल जायेगा काम
वहीं अगर आप गियर शिफ्टर शू प्रोटेक्टर को अपने बाइक में इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो आप शू प्रोटेक्टर शिफ्ट पैड का भी इस्तमाल कर सकते हैं, यह भी काफी कारगर होता है लेकिन नॉर्मल शू प्रोटेक्टर से बिलकुल अलग होता है, इसको आपको अपने बाइक में इंस्टाल करने के स्थान पर अपने जूतों में पहना होता है जिसके लिए आपको दो वेलक्रो टेप मिल जाते हैं और यह आसानी से आपके जूतों में फिट हो जाता है, हालांकि इसको आपको अपने जूतों से बार-बार निकालने और पहनने का थोड़ा कष्ट उठाना पड़ता है।
इस नुस्खे को कभी मत अपनाना
कई लोग बारिश के मौसम में जूतों को गंदा होने से बचाने के लिए गियर शिफ्टर पर काले रंग की टेप को लगा लेते हैं लेकिन हमारी सलाह आपको यही है कि ऐसा काम आपको कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपके बाइक के गियर शिफ्टर की ग्रिप खराब हो जाती है और खासकर बारिश के मौसम में फिसलने का दर रहता है, सीधे तौर पर यह आपके सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो सकता है।