Maruti Suzuki Jimny को मारुति कंपनी ने पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में उतार दिया है, इस SUV के मार्केट में चल रहे भौकाल का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसकी प्रीबुकिंग 30 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने करवा रखी थी, अब महिंद्रा थार के रोड प्रेजेंस को छीनने और अपना नाम मार्केट में बनाने के लिए यह शानदार SUV बिलकुल तैयार है।
103.39 bhp की पावर तथा 134.2 nm के टॉर्क के साथ इस गाड़ी में वो सब मौजूद है जो आपको ऑफ रोडिंग का भरपूर आनंद देगा, सबसे खास बात तो यह है कि इस Maruti Suzuki Jimny के बेस वेरिएंट Zeta को आप मात्र 24,645 रुपए की किस्तों पर ले जा सकते हैं, आपको इसकी पूरी प्रक्रिया तो बताएंगे ही आइए पहले गाड़ी की वास्तविक कीमत भी जान लेते हैं।
जानिए Maruti Suzuki Jimny के बेस वेरिएंट Zeta की ऑन रोड कीमत
अगर हम Maruti Suzuki Jimny के बेस वेरिएंट Zeta की मौजूदा दिल्ली में चल रही ऑन रोड कीमत की बात करें तो वो अभी 14,73,781 रुपए है जिसमे इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 12.74 लाख़ रुपए है वहीं 1,27,400 रुपए इसके RTO चार्जेस लग जाते हैं साथ ही इसका इंश्योरेंस कराने में लगभग 59,641 रुपए का खर्च आता है।
इसके अलावा 12,740 रुपए गाड़ी खरीदते समय अन्य खर्चे भी आते हैं, ध्यान देने योग्य बात यह है कि विभिन्न राज्यों तथा शहरों की ऑन रोड कीमत में आपको बदलाव देखने को मिलेगा, जिसका मुख्य कारण है विभिन्न रजिस्ट्रेशन चार्जेस और इंश्योरेंस का अलग लगना।
Maruti Suzuki Jimny का बेस वेरिएंट मिल रहा है मात्र 24,645 रुपए की किस्त पर, जानें लेने का पूरा प्रोसेस
अगर आप भी Maruti Suzuki Jimny के बेस वेरिएंट Zeta को मात्र 24,645 रुपए की किस्त पर लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 3,56,124 रुपए डाउन पेमेंट के रूप में देना होता है, इस डाउनपेमेंट में गाड़ी की ऑन रोड कीमत का कुछ प्रतिशत और प्रोसेसिंग चार्जेस लगते हैं।
इसके बाद आपका कुल लोन अमाउंट बनता है 11,46,600 रुपए जो गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत का 90% होता है, उसके बाद आपकी प्रति माह की 24,645 रुपए की किस्त बन जाती है इसको आपको 60 महीनों तक हर महीने जमा कराना होता है। कुल मिलाकर आपको गाड़ी की कीमत से लगभग 10.5% अधिक देने होते हैं जो आपका बैंक इंटरेस्ट रेट लगता है। इस प्रकार से आप Maruti Suzuki Jimny के बेस वेरिएंट Zeta को मात्र 24,645 रुपए की किस्त पर आसानी से ले सकते हैं।