देश भर में नए नए लुक में स्कूटर पेश किए जाते है उनमें से इसका लुक भी है खास, यह TVS motors के द्वारा पेश की गई TVS Scooty Zest 110 लड़कियों को खूब जमकर पसंद आती है क्योंकि लुक के साथ इसके फीचर्स भी नही अन्य स्कूटर से कम, इसकी ब्रांडिंग के लिए 3D लोगो, बेज इंटेरियर पैनल जो इसके लुक को बनाता है शार्प और बेहतरीन साथ ही अंडर सीट कम्फर्ट स्टोरेज और आपके सफर को बनाती है, शानदार क्योंकि इसमें कम्फर्ट सीट की सपोर्ट दी गई है।
TVS Scooty Zest 110 का माइलेज है खास, अन्य स्कूटर की तुलना में कीमत भी है सही !
यह मौजूदा स्कूटर में 48 kmpl का माइलेज मिलता है, जो की इस प्राइस रेंज के स्कूटर के मुताबिक बेहतर माइलेज है, इस स्कूटर में सेफ्टी के नजर में रख कर दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, इस स्कूटर में 5 कलर विकल्प मिलते हैं, साथ ही जानें इसकी कीमत के बारे में तो इसकी Ex Showroom कीमत 73,036 हजार रूपए है ।
TVS Scooty Zest 110 माइलेज के साथ लम्बे सफर की रखती है ! ताकत
TVS Scooty Zest me 4.9 लीटर की फ्यूल क्षमता दी गई जो कि आपके सफर को लम्बा तय करने में सक्षम है, इस स्कूटर को छोटी गलियों और सड़कों में कंट्रोल करने में आसानी होती है, यह खराब और गड्ढे वाले रास्ते के लिए आरामदायक है क्योंकि इसमें शामिल है मोनोशॉक सस्पेंशन जो की झटके, खराब रास्तों के दौरान न के बराबर महसूस होने देते हैं यह सस्पेंशन के मामले में अन्य स्कूटर को देता है बखूबी टक्कर
टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110 में धांसू इंजन 109 सीसी के साथ दिया गया है, इंजन 8.8 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है जिससे स्कूटर दमदार बनता है और स्कूटर की लाइट्स और फाइबर लुक इसको और अट्रैक्टिव बनाते हैं।