Hero Splendor Plus बाइक एक कम्यूटर बाइक है जो आपको भी अपनी गली मोहल्ले में अवश्य देखने को मिल जाएगी, कारण है इसकी लोकप्रियता। यह बाइक 100 cc के सेगमेंट में आती है जिसके दमदार फीचर्स, शानदार लुक और किफायती होने के कारण भारत में बहुत पसंद किया जाता है। अब इस बाइक का 2023 वाला OBD 2 सरकारी नॉर्म्स के तहत अपडेटेड वर्जन आ गया है, ऐसे में अगर आप भी Hero Splendor Plus खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसमें आने वाले फीचर्स तथा इसकी ऑन रोड कीमत को आपको जान लेना चाहिए।
आ गया Hero Splendor Plus बाइक का नया मॉडल, पुरानी बाइक से इस प्रकार है अलग !
अगर आप नई Hero Splendor Plus बाइक को पुरानी वाली बाइक से ध्यान से कंपेयर करेंगे तो पाएंगे कि इसके लुक में काफी परिवर्तन आया है, खासतौर पर बाइक के ग्राफिक्स को पहले से लाइट और आकर्षक बना दिया गया है।
साथ ही Hero Splendor Plus आपको i3s technology और बिना i3s technology के भी मिल जाती है। दरअसल, i3s technology और कुछ नहीं बल्कि स्मार्ट स्टार्ट स्टॉप का फीचर होता है। इसके अलावा बाइक के अंदर सरकारी नॉर्म्स के तहत अब E20 पेट्रोल डालने की सुविधा मिल रही है जिससे आप 20% वाला इथेनॉल ब्लेंड पेट्रोल अब इस बाइक के अंदर भी डलवा पाएंगे।
Hero Splendor Plus बाइक के फीचर्स
अगर हम Hero Splendor Plus बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 97.2 cc का सिंगल सिलेंडर और 4-stroke वाला एयर कूल्ड इंजिन मिल जाता है जो 8.02 PS की पीक पावर तथा 8.05 Nm का पीक टॉर्क देता है।
इसके फ्रंट और रियर में आपको ड्रम ब्रेक्स ही मिलते हैं जो Integrated Braking System के साथ आते हैं।इस बाइक में अब Fuel Injection भी मिल जाता है साथ ही बाइक को आप Kick और Self दोनो से ही Start कर सकते हैं।
हालांकि इस बाइक के अंदर अभी भी Analogue मीटर ही देखने को मिलता है जिसमे स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रॉपमीटर भी मिल जाता है। वहीं इसके Xtec वाले मॉडल में डिजिटल मीटर मिलता है लेकिन अच्छी बात यह है कि इस बाइक के अंदर फोन चार्जिंग की सुविधा भी मिल जाती है।
बाइक के अंदर फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक सस्पेंशन के अलावा Alloy व्हील्स और Tubeless Tyres भी मिल जाते हैं।
जानिए नई Hero Splendor Plus बाइक की ऑन रोड कीमत
अगर हम नई Hero Splendor Plus बाइक की मौजूदा ऑन रोड कीमत की बात करें तो अभी दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 88,433 रुपए है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 73,481 रुपए लगती है तथा अगर आप इसे i3s टेक्नोलॉजी के साथ लेते हैं तो लगभग 1 हजार रुपए और देने होते हैं तथा बाकी पैसे रजिस्ट्रेशन चार्जेस और बीमा कराने में खर्च होते हैं।