कीमत महज इतनी सी ! BAJAJ Platina 110 अब ABS में, जानें कीमत

किफायती बाइक के टॉप नामों में से बजाज प्लेटिना भी एक है, प्लेटिना 110 ABS बेहतरीन बाइक को Bajaj के द्वारा बनाया गया है, कम कीमत में देती है बेहतरीन माइलेज इसलिए लोगो के दिल पर अब भी करती है राज !

इतना शानदार इंजन ! ABS के साथ वही गजब के फीचर्स

इस मौजूदा बाइक में 115.45cc के सिंगल सिलेंडर इंजन दिया हुआ है, जो 7000 RPM पर 8.6 PS की पावर और 5000 RPM पर 9.81 Nm का टॉर्क देता है इतना ही नही बल्कि बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स और सिंगल चैनल ABS भी दिए गए है जो इसे पुरानी बाइक से अलग बनाते हैं।

इस मौजूदा बाइक में मिलता है, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैलोजन हेडलाइट्स, LED टेल लाईट साथ ही अन्य फीचर्स भी है शामिल !

Bajaj Platina 110 ABS की कीमत है ! बजट में बिल्कुल फिट

Bajaj Platina 110 ABS अपनी किफायती कीमत के मामले में चर्चे में रहती है अगर बात करें इसकी कीमत के बारे में तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 72,224 रुपये है।