अगर आप भी मई के महीने में सबसे अच्छी और सस्ती CNG कार की तलाश में हैं तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं क्योंकि हमने काफी शोध करके ऐसे 5 CNG कार की लिस्ट बनाई है आपको कम दाम में मिलती है, सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी अच्छी हैं और मार्केट पिछले कई वर्षों से लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं, आइए इन CNG कार के फीचर्स के साथ उनकी कीमत भी जानते हैं।
ये हैं भारत की 5 सबसे अच्छी और सस्ती CNG कार, जानें फीचर्स और कीमत
हमने इस लिस्ट में सबसे पहले Maruti Alto K10 की VXi S-CNG मॉडल को रखा है जिसके अंदर आपको 998 cc का इंजन देखने को मिल जाता है जो 55.92 BHP की पावर तथा 82.1 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है, अगर इस कार के माइलेज की बात करें तो वो 33.85 km/kg है। कार में आपको 5 Speed गियर बॉक्स मिल जाता है जो तमाम मॉडर्न फीचर्स से लैस आती है साथ ही सुरक्षा के लिए आपको इसमें 2 एयरबैग्स भी मिल जाते हैं। अगर इस कार की कीमत की बात करें तो यह आपको दिल्ली शहर में 5,96,000 की एक्स शोरूम कीमत में मिल जाती है।
Maruti Suzuki S-presso
Maruti Suzuki S-presso का VXI CNG मॉडल भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, इस कार का लुक तो है ही शानदार साथ ही आपको इसमें 998 cc का इंजन मिल जाता है जो 55.92 BHP की पावर तथा 82.1 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार के अंदर आपको Air Conditioner, Power Steering, Driver Airbag तथा Passenger Airbag के साथ Power Windows जैसे मॉडर्न और सुरक्षा से जुड़े फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं, यह कार आपको दिल्ली में 6.12 लाख की एक्स शोरूम कीमत में मिल जाती है, इसकी यह एक्स शोरूम कीमत बाकी राज्यों में भी लगभग एक समान है।
Maruti Suzuki Wagon R
जब बात CNG कार की आती है तो भला Maruti Suzuki Wagon R को कैसे भुलाया जा सकता है, इस कार की भी भारत में बहुत ज्यादा बिक्री है, इसमें आपको 998 cc का इंजन मिल जाता है जो 55.92 BHP की पावर तथा 82.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 है। इस कार के अंदर आपको मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील तथा टच स्क्रीन जैसे फीचर देखने को नहीं मिलते हैं, हालांकि इसमें Power Steering, Air Conditioner, Power Windows तथा पैसेंजर और ड्राइवर एयरबैग जैसे कई महत्वपूर्ण फीचर्स मिल जाते हैं। यह कार आपको दिल्ली में 6.89 की एक्स शोरूम कीमत में मिल जाती है।
Maruti Suzuki Eeco
जब बात Maruti Suzuki Eeco CNG कार की आती है तो इसमें आपको थोड़ा बढ़िया इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाता है क्योंकि इसमें 1196 cc का इंजन लगा हुआ आता है जो 61.68bhp की पावर तथा 85Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी की सीटिंग कैपेसिटी 5 लोगों की है। इसमें आपको Anti Lock Braking System, Driver Airbag तथा Air Conditioner जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स भी मिल जाते हैं यह गाड़ी में आपको 7 लाख से कम 6.53 लाख की एक्स शोरूम कीमत में मिल जाती है।
Tata Tiago XE
Tata Tiago की कार भी कई सेगमेंट में आती है, इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी यह कार अच्छा परफॉर्म कर रही है और जब बात इसके CNG मॉडल की आती है तो Tata Tiago XE CNG मॉडल में आपको 1199 cc का इंजन मिल जाता है जो 72 bhp की पावर तथा 95 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में भी आपको Air Conditioner, Power Steering, Driver Airbag तथा Passenger Airbag के साथ Anti Lock Braking System जैसे सामान्य तथा महत्वपूर्ण फीचर्स मिल जाते हैं। यह कार आपको मात्र 6.50 लाख की एक्स शोरूम कीमत में मिल जाती है।