अगर आप भी वर्ष 2023 में एक अच्छी बाइक की तलाश कर रहे जिसका इंजन तो 110 cc का हो और वो फीचर्स से लैस हो साथ ही माइलेज भी अच्छा देती हो तो आज हम आपको ऐसी ही 5 सबसे अच्छी बाइक्स की सूची बताने जा रहे हैं, हमने इस सूची में बाइक की मौजूदा ऑन रोड कीमत तथा रियल लाइफ माइलेज को भी साझा किया है, इस कारण से यह लेख आपके लिए बहुत जरूरी है।
Bajaj CT 110 बाइक में अच्छी पावर के साथ है शानदार माइलेज
Bajaj CT 110 बाइक के मौजूदा समय में दो मॉडल आते हैं जिसमे Bajaj CT 110x और दूसरा इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाला मॉडल है, यह एक कम्यूटर बाइक है जिसकी ऑन रोड कीमत 72 हजार से लेकर 87 हजार के बीच में हैं, हालांकि इस बाइक में आपको डिस्क ब्रेक के स्थान पर केवल ड्रम ब्रेक का ऑप्शन मिलता है।
इस बाइक के अंदर 115.4 का दमदार एयर कूल्ड इंजन मौजूद है जो 8.48 bhp की पावर देता है जिससे 9.81 का टॉर्क जनरेट होता है। इस बाइक का रीयल लाइफ माइलेज 70 से लेकर 72 kmpl का है। आपकी सुरक्षा के लिए इसके अंदर CBS ब्रेकिंग सिस्टम लगा हुआ है। हालांकि इस बाइक के अंदर ज्यादा मॉडर्न फीचर्स देखने को नहीं मिलते हैं लेकिन इसकी लोड कैरिइंग कैपेसिटी काफी अच्छी है, यह बाइक उन लोगो के लिए वैल्यू फॉर मनी है जो अच्छी पावर के साथ अच्छा माइलेज भी चाहते हैं।
TVS Sports माइलेज के मामले में है एक नंबर बाइक
TVS Sports बाइक के अंदर आपको तीन मॉडल देखने को मिल जाते हैं जिसमे इलेक्ट्रिक स्टार्ट, किक स्टार्ट और els स्टार्ट मॉडल शामिल हैं।इन सभी मॉडल्स में आपको कुल 7 रंगों के ऑप्शन मिल जाते हैं। इस बाइक के अंदर आपको 107.9 cc का एयर कूलिंग इंजन मिल जाता है जो 8.18 bhp की पावर देता है और 8.7 NM का टॉर्क जनरेट होता है। इस बाइक का माइलेज भी काफी अच्छा है जो 70 से लेकर 72 kmpl का है।
हालांकि इसमें आपको बाकी बाइक की अपेक्षा पावर कम मिलती है लेकिन इसी कारण से इसे कंट्रोल करना भी उतना ही आसान हो जाता और बात रही माइलेज की तो उसमे TVS Sports बाइक एक नंबर है ही।
नई Hero Passion Xtec के दोनों वेरिएंट हैं कमाल
Hero Passion Xtec के भी आपको दो एक ड्रम ब्रेक और दूसरा डिस्क ब्रेक वाला मॉडल देखने को मिल जाता है, यह बाइक थोड़ी महंगी आती है जिसकी ऑन रोड कीमत 96 हज़ार से 1 लाख तक भी होती है। इस बाइक के अंदर आपको 113.2 cc का एयर कूल्ड इंजन मिल जाता है जो 9 bhp की पावर पावर देता है और 9.79 NM का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं बाइक के रीयल लाइफ माइलेज की बात करें तो वो 58 से लेकर 62 kmpl के बीच में है। इस बाइक को शहरी ट्रैफिक में हैंडल करना बहुत आसान है लेकिन इस बात में भी कोई संदेह नहीं की यह बाइक थोड़ी सी महंगी है।
Honda Livo बाइक के अंदर नहीं है कोई कमी
Honda Livo एक कम्यूटर बाइक है जो फिलहाल दो मॉडल में आती है जिसमे ड्रम और डिस्क शामिल हैं। दोनो ही वेरिएंट में आपको कुल चार कलर ऑप्शन मिल जाते हैं यह बाइक लॉन्ग लास्टिंग इंजन और काफी बढ़िया बिल्ड क्वॉलिटी के साथ आती है। इस बाइक के अंदर 109.51 cc का एयर कूल्ड इंजन मौजूद है जो 8.67 bhp की पावर जनरेट करता है साथ 9.3 NM का टॉर्क भी जनरेट करता है। इस बाइक के अंदर 4 गियर्स मौजूद हैं, यह बाइक 60 से 65 kmpl तक का माइलेज दे देती है। इसकी ऑन रोड कीमत 92 हज़ार से लेकर 98 हजार तक है। यह बाइक काफी कंफर्टेबल और वैल्यू फॉर मनी है।
Bajaj Platina 110 बाइक तो माइलेज का बाप है ही
Bajaj Platina 110 बाइक के अंदर तीन मॉडल आते हैं जिसमे सबसे पहला मॉडल है ड्रम मॉडल, दूसरा है डिस्क मॉडल और तीसरा है ABS मॉडल। जी हां, 110cc इंजन वाले सेगमेंट में Bajaj Platina इक लौती ऐसी बाइक है जिसमे सिंगल ABS आ जाता है जो की सुरक्षा की दृष्टि से काफी अच्छा है। Bajaj Platina काफी समय पहले से भारतीय बाजार में माइलेज के मामले में जानी जाती रही है और यह काफी किफायती बाइक है जिसकी मौजूदा ऑन रोड कीमत 83 हजार से लेकर 93 हजार तक है।इस बाइक के अंदर 115.4 cc का एयर कूल्ड इंजन मौजूद है जो 8.48 bhp की पावर देता है और 9.81 NM का टॉर्क जनरेट करता है।
He was a retired farmer and a member of the Luther First Christian Church.
Excessive circulating TMAO concentrations are related to an increased threat of hypertension.