ये हैं वो 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनकी पिछले महीने हुई थी सबसे ज्यादा बिक्री, लेकिन इस महीने हो जाएगी बिक्री आधी, जानिए क्यों

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है लेकिन बदलती कीमतों इसकी बिक्री को झकझोर कर रख देंगी, फिलहाल इस लेख में हमने आपको उन 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम बताए हैं जिनकी सबसे ज्यादा बिक्री हुई थी लेकिन इन सभी की बिक्री पर अब काफी गहरा प्रभाव पड़ने वाला है और अब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आम आदमी की पहुंच से थोड़ा और दूर जाने वाले हैं। आइए जानते हैं ऐसा क्यों होगा और स्कूटर की बिक्री पर असर किस प्रकार पड़ेगा।

पिछेल महीने हुई स्कूटर की अधिकतर बिक्रियां, ये है बड़ा कारण

जैसा कि आपको पता ही होगा 1 जून से सरकार द्वारा Fame 2 सब्सिडी को घटाकर 40% से घटाकर 15% कर दिया गया है, जिससे स्कूटर की कीमतों में काफी ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है और अब ये आम आदमी की पहुंच से थोड़े और बाहर हो गए हैं, लेकिन वहीं कुछ लोगों ने काफी स्मार्टली इनको पिछले महीने में ही खरीद लिया जिस कारण से अधिकतर कंपनियों की सेल पिछले मई के महीन में अच्छी देखने को मिली है, अब कौन से हैं वो पिछले महीने सबसे ज्यादा अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर उनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

ये हैं वो 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनकी पिछले महीने हुई थी सबसे ज्यादा बिक्री

अगर हम इस लिस्ट में पांचवें इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो वो है Ampere इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी जिसने अपने अलग अलग वेरिएंट के स्कूटर में कुल बिक्री 8235 यूनिट्स की है।

इस लिस्ट की जो चौथी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है शायद वो आपको चौका दे क्योंकि हम बात कर रहे हैं Bajaj इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो कभी आठवें और नौवें पायदान पर आती है, उस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस मॉडल की कीमत करते ही पिछले महीने की 8967 इलेक्ट्रिक स्कूटर यूनिट्स की सेल दर्ज की गई है।

इस लिस्ट में तीसरे नम्बर पर Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है जिसने पिछले महीने में कुल 14522 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी ने पहले से ही ग्राहकों को कीमतें बढ़ने के बारे में सचेत कर दिया था तथा किस प्रकार से वो जून से पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर 32500 रुपए तक बचा सकते हैं यह भी बताया था, इसी कारण से कंपनी को इतनी अच्छी सेल देखने को मिली है।

इस लिस्ट का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube है जिसने 17856 इलेक्ट्रिक स्कूटर यूनिट्स की दमदार सेल पिछले महीने की है वहीं इस कंपनी के अप्रैल महीने के आंकड़ों को देखें तो कंपनी ने मात्र 8710 यूनिट्स की बिक्री की थी, लेकिन इस बार उनकी बिक्री दोगुनी हुई है।

सबसे आखिरी में और नंबर एक पायदान पर अभी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट की किंग कंपनी Ola ही है, जिसने पिछले महीने में अपने 26,154 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है।

जून के महीने में हो जाएगी बिक्री आधी, जानिए क्यों !

अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटर जो भी अपने ग्राहकों को Fame 2 सब्सिडी का लाभ मुहैया करा रहे हैं उनकी बिक्री के लिए ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि वो इस महीने आधी हो जाएंगी, इसका सबसे बड़ा कारण है Fame 2 सब्सिडी का घटकर 15% पर आ जाना जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 25 हजार से लेकर 35 हजार रुपए तक बढ़ोत्तरी होगी। लेकिन अभी भी Ola एक मात्र ऐसी कंपनी है जिसकी बिक्री में कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं आने वाला है क्योंकि कंपनी ने Fame 2 सब्सिडी के घटते ही स्कूटर की कीमतों में भी कटौती कर दी है जिससे आपको इस स्कूटर की कीमतों में मात्र 15 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।