Okaya के इन दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर मिल रहा है भारी, 1 लाख से कम कीमत मिलेगा स्कूटर, कुछ लक्की ग्राहकों को थाईलैंड की ट्रिप !

By Divy Auto Desk

Published on:

इन दिनों भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का बोलबाला है, इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों के दिलों पर राज करते हैं लेकिन जब से सरकार ने Fame 2 सब्सिडी की कीमतों में कटौती की तब से इलेक्ट्रिक स्कूटर आम आदमी की जेब से थोड़ी दूर हो गए हैं, ऐसे में जहां एक ओर सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ी हुई देखने को मिल रही है वहीं Okaya एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों Okaya Faast F2B तथा Okaya Faast F2T पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया है, इतना ही नहीं कुछ लक्की विनर्स को कंपनी ने 5000 रुपए अत्यधिक कैशबैक और थाईलैंड की ट्रिप भी देने का प्लान बनाया है, आइए जानते हैं इन दोनों ही स्कूटर के फीचर्स तथा इनकी कीमतों के बारे में।

Okaya Faast F2B पर मिलेगा 10,800 का डिस्काउंट, जानें फीचर्स

बाइकदेखो के अनुसार Okaya Faast F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी तक मार्केट में 1.11 लाख की एक्स शोरूम कीमत में मिल रहा था लेकिन अब कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10,800 का डिस्काउंट देना चालू कर दिया है। अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत कम होकर 99,950 रुपए हो चुकी है।

अगर हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 2500 वाट्स की BLDC मोटर मिल जाती है, साथ ही इसमें 2.2Kwh की 72 V / 30 Ah कैपेसिटी वाली बैटरी दी गई जो एक डिटैचेबल बैटरी है और इसे चार्ज करने में 3-4 घंटों का समय लग जाता है। एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 80 – 85 km की रेंज मिल जाती है।

इसके फ्रंट और रियर में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल जाता है जिसमे आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर भी मिल जाता है। इस स्कूटर में Anti Theft Alarm दिया गया है जो आपके स्कूटर को चोरी होने से बचाता है।

Okaya Faast F2T पर मिलेगा 8,500 का डिस्काउंट, जानें स्कूटर में आने वाले सभी फीचर्स

बाइकदेखो के अनुसार अभी तक Okaya Faast F2T इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.8 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में मिल रहा था लेकिन अब कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी 8,500 रुपए का डिस्काउंट ऑफर रखा है, और अभी घटाकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,400 रुपए कर दी है।

वहीं Okaya Faast F2T इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1200 W की BLDC मोटर तथा 2.2Kwh की 72 V / 30 Ah बैटरी कैपेसिटी वाली बैटरी मिल जाती है। इस स्कूटर को भी चार्ज करने में 3 – 4 घंटों का ही समय लगता है और एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद इससे 80 – 85 km की कथित रेंज मिल जाती है।

इसके फ्रंट और रियर में भी कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ ड्रम ब्रेक मिलते हैं तथा डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल मिल जाता है, जिसमे स्पीडोमीटर, ओडोमीटर तथा ट्रिपमीटर भी दिया होता हैं। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 70-80 kmph की है जो Alloy Wheels और ट्यूबलेस टायर्स के साथ आता है।

कुछ लक्की ग्राहकों को मिलेगी थाईलैंड की ट्रिप !

Okaya कंपनी ने दावा किया है की कुछ समय पश्चात ग्राहकों के लिए एक लॉटरी कांटेस्ट भी रखा जाएगा जिसमे कुछ चुनिंदा ग्राहकों को 5000 रुपए का अत्याधिक कैसबैक वहीं कुछ ग्राहकों को थाईलैंड की ट्रिप भी मिल जाएगी। हालांकि दिव्यन्यूज़ इस बात की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं करता है, हमने यह जानकारी विभिन्न श्रोतों से एकत्रित की है।