अगर आप भी कोई हल्का मोपेड लेने की सोच रहे हैं जिसका वजन तो कम हो लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में काफी शानदार हो तो आज हम आपको TVS XL100 Heavy Duty मोपेड के बारे में बताएंगे जिसका वजन महज 89 kg है, इसी के साथ यह काफी आरामदायक और परफॉर्मेंस के मामले में शानदार भी है, आइए जानते हैं इसमें आने वाले सभी फीचर्स तथा इसकी कीमत।
TVS XL100 Heavy Duty मोपेड आता है इन दमदार फीचर्स के साथ
अगर हम TVS XL100 Heavy Duty मोपेड में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 99.7 cc का 4 स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है जो 4.35 PS की पावर तथा 6.5 Nm के टॉर्क के साथ आता है, इस मोपेड के फ्रंट और रियर में Synchronized Braking System के साथ ड्रम ब्रेक्स आते हैं। हालांकि इसमें आपको 4 L की ही फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। वर्ष 2023 में अपडेट के बाद यह Bs 6 फेज 2 एमिसन तथा सिंगल स्पीड गियर बॉक्स के साथ फ्यूल इंजेक्शन की फ्यूल सप्लाई के साथ आता है, इस मोपेड को चालू करने के लिए आप किक तथा सेल्फ में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसमें आपको एनालॉग में इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जिसमे स्पीडोमीटर और ओडोमीटर भी मिल जाता है, साथ ही इसमें फोन चार्जिंग के लिए USB Charging Port की भी सुविधा दी गई है। यह मोपेड ISG टेक्नोलॉजी के जरिए काफी साइलेंट स्टार्ट होता है जिसको ऑन ऑफ करने के लिए स्विच भी मिल जाता है, इसी स्विच के जरिए आप इंजन को ऑन-ऑफ़ कर सकते हैं।
कंपनी दावा करती है की इस मोपेड से आराम से 80 kmpl का माइलेज मिल जाता है, वहीं मोपेड के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी चौड़ाई 670 mm, लंबाई 1895 mm, ऊंचाई 1077 mm तथा व्हील बेस 1228 mm के साथ 158 mm का बढ़िया ग्राउंड क्लियरेंस मिल जाता है। यह मोपेड 130 kg तक का वजन काफी आराम से उठा लेती है। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक तथा रियर में स्विंगआर्म सस्पेंशन के साथ स्पोक व्हील्स तथा ट्यूब वाले टायर्स आते हैं।
इस कीमत में मिलता है TVS XL100 Heavy Duty मोपेड
अगर हम TVS XL100 Heavy Duty मोपेड की मौजूदा ऑन रोड कीमत की बात करें तो बाइकदेखो के अनुसार इसकी दिल्ली में ऑन रोड कीमत 67,293 रुपए है, जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 58,032 रुपए लगती है, वहीं इसका इंश्योरेंस कराने में 5,780 रुपए का खर्च आता है तथा 3,481 रुपए RTO के चार्जेस लगते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें विभिन्न राज्यों में रजिस्ट्रेशन चार्जेस अलग होने के कारण इस मोपेड की ऑन रोड कीमत में थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है।