बहुत जल्द मार्केट में भौकाल मचाएगी Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री का ग्राफ नए जमाने के साथ तेजी से बढ़ रहा है। टू व्हीलर और फोरव्हीलर गाड़ियां बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनियां भी उसी तेजी के साथ इस रफ्तार का हिस्सा बनती नजर आ रही है। इस लिस्ट में Bajaj Auto, Hero Motorcorps, TVS जैसी कंपनियां पहले ही शामिल हो चुकी है और अब Royal Enfield भी इसमें शामिल होने वाली है। रॉयल एनफील्ड भी एक खास तरह के इलेक्ट्रिक बाइक तैयार कर रही है। आज के इस लेख में हम आपको Royal Enfield की इसी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं।

बहुत जल्द मार्केट में भौकाल मचाएगी Royal Enfield की ये दो इलेक्ट्रिक बाइक

रॉयल एनफील्ड इस समय अपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक्स पर तेजी से काम कर रही है जो मार्केट में भौकाल मचाने वाली हैं, जिसमें एक इन हाउस बाइक है और दूसरी ईवी की बिक्री करने वाली स्पैनिश ईवी स्टार्टअप स्टार्क मोटर के साथ तैयार की गई ऑफ रोड मोटर साइकल है, जो 80 BHP की पावर देती है। इसे चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है जो लगभग 6 घंटे की राइड देने में सक्षम है। इसका वजन 110 किलोग्राम है। रॉयल एनफील्ड जिस बाइक पर काम कर रही है वो कंपनी की बाकी क्रूज़ बाइक की तरह एक कंफर्ट देने वाली बाइक होगी।

Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक का काम चेन्नई में हुआ चालू

वही स्टार्क मोटर के साथ तैयार की जा रही बाइक एक इलेक्ट्रिक ऐडवेंचर बाइक हो सकती है। कंपनी अपनी इस बाइक को चेन्नई के ब्रांच में तैयार करेगी। कंपनी की सीईओ बी गोविंद राजन ने ये जानकारी देते हुए कहा कि इस उत्पाद के विकास के लिए रॉयल एनफील्ड ने अपने चेन्नई प्लांट के आसपास सप्लाइ इकोसिस्टम और प्रॉडक्ट डेवलपमेंट शुरू कर दिया है। बता दें रॉयल एनफील्ड आइशर मोटर्स का हिस्सा है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक वीइकल मैन्युफैक्चरिंग और प्रॉडक्ट डेवलपमेंट समेत करेंट फाइनैंशल ईयर में 1000 करोड़ रुपये के निवेश की
घोषणा की है। इस निवेश का एक हिस्सा कंपनी की मौजूदा इंटरनल कंबशन इंजन यानी आईसीई पोर्टफोलियों से नए उत्पादों को उतारने पर खर्च किया जाएगा।

आइ सी की इंजिन से लैस वाहन पेट्रोल, डीजल फ्यूल के इस्तेमाल से चलते कंपनी के सीईओ गोविंद राजन ने लिस्ट कॉल कार्यक्रम के दौरान बताया कि उनकी ईवी की यात्रा बेहतर तरीके से प्रोग्रेस कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा इरादा रॉयल एनफील्ड के डीएनए वाली बेहतर इलेक्ट्रिक मोटर साइकल बनाने का है। उन्होंने कहा की कंपनी ने इसके लिए एक सक्षम टीम नियुक्त की है। रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक की लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला Jawa 42 जैसी बाइक के साथ होगा।

जानिए क्या होगी इन Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक्स की कीमत

अगर हम Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक्स जिसमे इन हाउस तथा एडवेंचर वाली बाइक दोनो शामिल हैं कि कीमत की बात करें तो अभी कंपनी ने इसको लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन लोग इन दोनो ही बाइक्स को लेकर बहुत उत्सुक नजर आ रहे हैं और देखना चाह रहें हैं कि बुलेट बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक कैसी बनाती है।