बहुत जल्द 17 जुलाई से टाटा की गाड़ी होंगी महंगी, जानिए क्या है पूरा मामला !

यूं तो भारत में बहुत सारे कार मैन्युफैक्चरर्स हैं लेकिन बहुत सारे लोगों का लगाव टाटा कंपनी से इसका भी कारण है, टाटा की गाड़ियां दमदार फीचर्स, परफॉर्मेंस वाली होने के साथ-साथ काफ़ी विश्वशनीय भी होती हैं, ऐसे में अगर आप भी टाटा की कोई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे थे तो आपको जान लेना चाहिए कि टाटा की अधिकतर गाड़ियों में 17 जुलाई से बढ़ोत्तरी हो सकती है। यानी 17 जुलाई 2023 से आपको टाटा की कोई भी गाड़ी खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं, यह बढ़ोत्तरी 0.6 फीसदी की होगी जो IC इंजन वाले वाहनों के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी होगी।

16 जुलाई से पहले गाड़ी खरीदने पर है फायदा, जानें क्यों बढ़ी हैं कीमतें

ऐसे में अगर आप टाटा की कोई भी गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपके पास उसका बजट है तो आपको 16 जुलाई से पहले ही गाड़ी को खरीदने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि 16 जुलाई तक होने वाली बुकिंग तथा 31 जुलाई तक होने वाली डिलीवरी पर कंपनी प्राइस प्रोटेक्शन प्रदान करेगी और आपको वाहन सस्ते मिल जायेंगे।

टाटा मोटर्स ने बढ़ती कीमतों का कारण पिछले इनपुट लागतों के प्रभाव के भरपाई को बताया है, टाटा मोटर्स के अलावा आपको बता दें हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपने वाहनों की कीमत में इजाफा कर दिया है, कंपनी ने 2% कीमत को 3 जुलाई से बढ़ाने का ऐलान किया है।

बीते समय में इतनी गाड़ियां बिकी हैं टाटा की

टाटा मोटर्स के गाड़ियों की बिक्री में बीते समय में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है, अगर हम कंपनी की मंथली रिपोर्ट पर नजर डालें तो इस बार जून के महीने में कंपनी ने कुल 80,383 वाहनों की इकाई की बिक्री की है वहीं पिछले वर्ष इसी महीने में यह आंकड़ा 79606 वाहनों का था, लगभग एक फीसदी की कार सेलिंग ग्रोथ कंपनी ने हासिल की है।

इन सभी चीजों के अलावा कंपनी इन दिनों अपने CNG वाहन पोर्टफोलियो को भी बढ़ाने के प्रयास में जुटी हुई है, हाल ही में कंपनी ने अपनी मशहूर कार Altroz के CNG वाले वेरिएंट Altroz iCNG को भी इंट्रोड्यूस किया है जो 7.55 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में मिल रही है लेकिन अन्य वाहनों के साथ ही इसमें भी 0.6 फीसदी की कीमत में बढ़ोत्तरी होगी।