महिंद्रा कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपना नाम काफी पहले से बना रखा है, यही कारण है कि यह कंपनी कार बिक्री के मामले में भारत में नंबर 4 पर आती है, वहीं पहले, दूसरे एयर तीसरे स्थान पर क्रमशः मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा कंपनी विराज मान है, हाल ही में मारुती ने अपनी Jimny SUV को लॉन्च कर दिया जिसको टक्कर देने के लिए मारुति कंपनी बहुत जल्द अपनी 5 डोर थार लेकर आने वाली है, इसके अलावा दो अन्य कार इस लिस्ट में और शामिल हैं जिसका लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में यदि आप भी बहुत जल्द कोई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको महिंद्रा की इन तीनों गाड़ियों के फीचर्स जान लेने चाहिए।
5 डोर वाली महिंद्रा थार लॉन्च होगी, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
मारुति सुजुकी Jimny और अपकमिंग 5 डोर गुरखा को टक्कर देने के लिए महिंद्रा कंपनी वर्ष 2024 तक अपनी 5 डोर वाली महिंद्रा थार को लॉन्च कर देगी, अगर गाड़ी में आने वाले फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इसमें आपको 2.0-litre mStallion T-GDI का टर्बो पेट्रोल इंजन 1,997 cc 4 सिलेंडर वाला देखने को मिलेगा जो 152 bhp की पावर तथा 320 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा, 6-speed ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आपको Keyless Entry, Apple CarPlay और Android Auto तथा 7.0-inch इंच डिस्प्ले, USB Charging Port जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

सुरक्षा के फीचर्स के रूप में आपको गाड़ी के अंदर आपको रियर पार्किंग सेंसर, Tyre Pressure Monitoring System, Hill hold, ABS के साथ EBD, Brake Assist जैसे फीचर्स भी मिल जाएंगे।
यह भी पढ़े – Maruti Alto K10 Tour H1 गाड़ी का नया CNG वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें गाड़ी के सभी फीचर्स तथा कीमत !
Mahindra XUV 300 Facelift भी वर्ष 2024 की शुरुआत में होगी लॉन्च, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
इसी कड़ी में Mahindra XUV 300 Facelift एक ऐसी गाड़ी है जिसका लोग काफी समय से इंतहार कर रहे थे और अब वो बहुत जल्द वर्ष 2024 की शुरुआत में ही लॉन्च हो जायेगी, अगर गाड़ी के अंदर आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1.2-litre लीटर का ट्रिपल सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाएगा जो 110 bhp की पावर जनरेट करेगा, साथ ही इसमें एक 1.5-litre का डीजल इंजन भी आयेगा जो 117 bhp की पावर जनरेट करेगा।

इस गाड़ी की कुछ तस्वीरें टेस्टिंग के दौरान लीक हुई हैं जहां पर साफ देखा जा सकता है कि टेल लाइट्स, बंपर और नंबर प्लेट के लोकेशन में परिवर्तन आया है।
Mahindra Bolero Neo Plus गाड़ी इस वर्ष के अंत तक ही 7 तथा 9 सीटर ऑप्शन के साथ होगी लॉन्च

महिंद्रा बहुत जल्द अपकमिंग SUV TUV300 Plus ke रिब्रैंड वर्जन के रूप में Mahindra Bolero Neo Plus गाड़ी को वर्ष 2023 के अंत तक ही 7 तथा 9 सीटर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकती है, क्योंकि इस गाड़ी को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान काफी पहले स्पाई किया गया था। इस गाड़ी में आपको 1493 cc का 4 सिलिंडर वाला इंजन देखने को मिल जाएगा, यह SUV मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आयेगी, गाड़ी को कई मॉडर्न फीचर्स से नवाजा जा सकता है लेकिन अभी इसमें आने वाले फीचर्स का खुलासा नहीं हुआ है।
Adored this article. It’s highly well-researched and filled with valuable information. Great effort!
Проверенное и надежное казино – селектор казино зеркало
Wonderful entry. It’s very articulate and filled with helpful information. Thanks for offering this information.
Genuinely enjoyed this article. It gave a lot of useful information. Excellent job!
best canadian online pharmacy
https://expresscanadapharm.shop/# Express Canada Pharm
canadapharmacyonline