बहुत जल्द Volkswagen की सेल्फ ड्राइविंग गाड़ियां दौड़ेंगी अमेरिका की सड़कों पर, ड्राइवर की भी नहीं होगी जरूरत !

बहुत जल्द वोक्सवैगन कंपनी की 10 सेल्फ ड्राइविंग माइक्रो बस गाड़ियां ऑस्टिन, टेक्सास की सड़कों पर दौड़ेगी, ऐसा करने के लिए कंपनी ने Mobileye जो एक इसराइली कंपनी है, से हाथ मिलाया है। भविष्य में वर्ष 2026 तक कंपनी का लक्ष्य पूरे ऑस्टिन में कमर्शियल सर्विसेज को इन्हीं गाड़ियों की मदद से ऑपरेट करने का है, क्योंकि इन गाड़ियों को चलाने के लिए किसी ड्राइवर की भी जरूरत नहीं होगी, हालांकि कंपनी अभी अपनी 10 सेल्फ ड्राइविंग माइक्रो बस गाड़ियों के साथ ऐसा नहीं करेगी और हर एक गाड़ी के लिए सुरक्षा के तौर पर एक ड्राइवर देगी।

जानिए Volkswagen की सेल्फ ड्राइविंग गाड़ियां कैसे करेंगी काम

वोक्सवैगन की सेल्फ ड्राइविंग माइक्रो बस गाड़ियों में कई सेंसर लगे होंगे जिससे ये रास्ते में आगे पीछे आने वाली हर चीज को काफी तेजी से भांप लेगी और गाड़ी में बैठे ड्राइवर को उसका अलर्ट दे देगी, हालांकि जैसा कि यह सेल्फ ड्राइविंग कर होंगी तो ड्राइवर को कमांड देने के शिवाय ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होगी।

इस गाड़ी में कैमरा, रडार, लिडार और अल्ट्रा सोनिक सेंसर लगे होंगे जहां पर कैमरा का मुख्य काम गाड़ी के आगे-पीछे वाली चीजों को देखना वहीं रडार का काम होगा यह भांपना की वस्तु या व्यक्ति गाड़ी से कितनी दूरी पर है वहीं लिडार का काम आस पास की चीजों का 3D मैप बनाना होगा तथा अल्ट्रा सोनिक सेंसर भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे क्योंकि इनका प्रमुख कार्य उन चीजों को भी भांपना रहेगा जो गाड़ी के सामने अचानक से आ सकती हैं।

बहुत जल्द Volkswagen की सेल्फ ड्राइविंग गाड़ियां दौड़ेंगी अमेरिका की सड़कों पर, ड्राइवर की भी नहीं होगी जरूरत !

साथ ही वोक्सवैगन की सेल्फ ड्राइविंग गाड़ियों को ट्रैफिक में कितने स्पीड मे चलाना है, किन स्थानों पर ब्रेक लगाना है और कहां स्पीड बढ़ाने की आवश्यकता है इन सभी चीजों को मैनेज करने के लिए एक्यूरेटर मिल जाएगा।

एक्यूरेटर तथा गाड़ी में लगे सेंसर सीधी तौर पर वोक्सवैगन की सेल्फ ड्राइविंग माइक्रो बस के सॉफ्टवेयर से कनेक्टेड होंगे जिसका जिम्मा निर्णय लेने का होगा कि किस परिस्थिति में कौन सा कदम उठाना है, इन सभी चीजों को मैनेज करने के लिए एल्गोरिथम तथा पाथ प्लानिंग का इस्तेमाल किया जाएगा।

वोक्सवैगन कंपनी इन सेल्फ ड्राइविंग गाड़ियों को बनाकर खुद किसी कमर्शियल सर्विस प्रदान कराने वाली कंपनी में तब्दील नहीं होगी बल्कि इन गाड़ियों का टेक्सास की दूसरी कंपनियों के लिए निर्माण किया जाएगा। जब कंपनी टेक्सास शहर में एक बार इन माइक्रो बस गाड़ियों की ड्राइवर के साथ टेस्टिंग कर लेगी तो भविष्य में इन गाड़ियों को चलाने के लिए किसी ड्राइवर की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।