लक्ज़री स्टाइल में Volkswagen Taigun वो भी नए अवतार में ! फीचर्स देख हो जाओगे लट्टू… टच सेंसिटिविटी कंट्रोल के साथ

भारतीय कार बाजार में Volkswagen ने एक बड़ा धमाका कर दिया है। बताया जा रहा है अपनी मिड साइज SUV, Volkswagen Taigun को बाजार में धांसू फीचर्स के साथ पेश कर दिया है। वही ये 1498 cc के पावरफुल इंजन के साथ आती है। आइये जानते है इसके धांसू फीचर्स और कीमत

टच सेंसिटिविटी के साथ AC कंट्रोल

अगर बात करे इसके इंटीरियर की तो इसमें लक्ज़री डिज़ाइन और प्रीमियम कलर थीम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक वायरलेस चार्जर, एक लेदर से लिपटे फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, टच सेंसिटिविटी के साथ AC, एक कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है।

फीचर्स Volkswagen Taigun
माइलेज19.87
इंजन पावर1498 cc
इंटीरियर फीचर्सलक्ज़री डिज़ाइन, प्रीमियम कलर थीम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, 10.25-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, लेदर स्टीयरिंग व्हील, टच सेंसिटिविटी AC, कूल्ड ग्लव बॉक्स
एक्सटीरियर फीचर्सडे-टाइम रनिंग लाइट, एलईडी हेडलैंप, स्किड प्लेटें, प्लास्टिक कवर, एलईडी टेललाइट्स
इंजन विकल्प1.0-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल
पावर115bhp से 148bhp
टॉर्क175Nm से 250Nm
गियरबॉक्ससिक्स-स्पीड मैनुअल, सिक्स-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, सेवन-स्पीड डीएसजी
कीमत13.63 लाख रूपये से 23.26 लाख रूपये तक

Volkswagen Taigun का शानदार एक्सटेरियर

Volkswagen Taigun में सामने की ओर, डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ बड़े चौकोर एलईडी हेडलैंप लगाए गए हैं। आगे और पीछे की स्किड प्लेटें, पहिया के चारों ओर प्लास्टिक के बने कवर के साथ लगाया गया है जो ताइगुन को एक मजबूत रूप देती हैं। हालाँकि, सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली बात एलईडी टेललाइट्स हैं जो काले कवर के अंदर लगी हुई हैं। यह कार एक दम लक्ज़री डिज़ाइन के साथ आती है।

volkswagen taigun

दो इंजन विकल्प बीएस ६१.0 लीटर के साथ

इसमें आपको दो इंजन विकल्प बीएस6 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार 115bhp की पावर और 175Nm के टॉर्क से लेकर 148bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करती है। इसे सिक्स-स्पीड मैनुअल, एक सिक्स-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और सेवन-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Volkswagen Taigun की कीमत जानिए

अगर बात करे Volkswagen Taigun की कीमत की तो बताया जा रहा है की यह कार भारतीय बाजार में Skoda Kushaq, Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Vitara, MG Astor, और Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी कार को टक्कर देती है। इसलिए इसकी कीमत 13.63 लाख रूपये से लेकर 23.26 लाख रूपये तक जाती है।