जल्द लॉन्च होगा ! लैपटॉप बनाने वाली Acer कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, 80 Km की बेहतरीन रेंज, मॉडर्न फीचर्स के साथ

MUVI-125-4G: भारतीय बाजार में लैपटॉप बेचने वाली कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर MUVI-125-4G को लॉन्च करने जा रही है. इस स्कूटर का नाम MUVI-125-4G इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एसर कंपनी ने भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके पेश किया है!

आज के इस आर्टिकल में, हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मॉडर्न फीचर्स, रेंज, और किफायती कीमत के बारे में अच्छे से बताएंगे, तो आइए जानते हैं..

सिंगल चार्ज पर मिलेगी 80 Km की शानदार रेंज

पहले, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करें, कंपनी ने इस स्कूटर की 80 किलोमीटर की रेंज का दावा किया है. और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो उसको 75 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है. जो भी जानकारी हम आपको इस स्कूटर के बारे में दे रहे हैं, वह सभी जानकारी रिपोर्टर्स के अनुसार है. अभी तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी जारी नहीं की गई है.

MUVI-125-4G EVSpecification
Max Speed75 km/h
Range80 km
Battery Capacity2.8 kWh
Motor Power3 kW
Weight130 kg
Max Load150 kg
Wheels16 inches
BrakesDisc brakes (front and rear)
FeaturesSwappable battery, lightweight chassis, connected tech, customizable design features

3kwh की लिथियम आयन बैटरी! 3 से 4 घंटे में होती है पूरी चार्ज

MUVI-125-4G इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पैक और मोटर के बारे में कंपनी ने बताया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जा सकता है. और इस स्कूटर में 3000 वाट का बीएलडीसी मोटर दिया जा सकता है. और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की चार्जिंग के साइड में कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर 3 से 4 घंटों में पूरी तरह से चार्ज हो सकता है.

किफायती कीमत के साथ! आसान EMI प्लान भी उपलब्ध

कंपनी ने कहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत काफी किफायती होगी, और हर नागरिक के बजट में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आ सकेगा. कंपनी ने इसकी मूल्य को ₹100,000 से कम रखने का दावा किया है !

ये भी कहा जा रहा है की अगर लोग इसे EMI प्लान पर खरीदना चाहे तो कंपनी द्वारा वो भी दिया जाएगा। और इसकी EMI प्लान काफी ही आसान होगी।