यूट्यूबर ने अपने Ola S1 को अरब सागर में ही उतार दिया, फिर जो हुआ उसको देखकर लोग हुए हैरान !

अगर आप भी Ola S1 को खरीदने का प्लान काफी समय से बना रहे हैं या आपके पास पहले से ही यह स्कूटर है और आपके दिमाग में यह कन्फ्यूजन है कि गहरे पानी में यह स्कूटर चलता भी है या नहीं, तो यह लेख आपकी आंखें खोल देगा क्योंकि एकी डी हॉट पिस्टंज नामक यूट्यूबर ने इस स्कूटर के साथ Extreme Water Test किया है जिसकी वीडियो यूट्यूब पर जमकर वायरल हुई है और यूट्यूबर के द्वारा किए गए इस अतरंगी कारनामे ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं, इस वीडियो को Ola कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने खुद अपने ट्विटर पर शेयर किया है।

यूट्यूबर ने अपने Ola S1 को अरब सागर में ही उतार दिया, फिर जो हुआ उसको देखकर लोग हुए हैरान !

एकी डी हॉट पिस्टंज नामक यूट्यूबर अकसर Ola स्कूटर के साथ कुछ न कुछ कारनामा करते हुए मिल ही जाते हैं, अभी कुछ दिन पहले ही इन्होंने अपने Ola S1 स्कूटर को काफी ऊंचाइयों से कुदाकर इसकी ड्यूरेबिलिटी टेस्ट की थी, उस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था साथ ही Ola के CEO भाविश अग्रवाल ने भी उसको अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करके लिखा था कि अब से पहले किसी स्कूटर का इतना एक्सट्रीम ड्यूरिबिलिटी टेस्ट नहीं देखा था।

यूट्यूबर ने अपने Ola S1 को अरब सागर में ही उतार दिया, फिर जो हुआ उसको देखकर लोग हुए हैरान !

अब एक बार फिर से अपनी नई वीडियो में Ola S1 के साथ कुछ ऐसा ही कारनामा फिर से यूट्यूबर ने कर दिया है जहां उन्होंने अपने घर के नजदीक अरब सागर में ही अपने Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसका Extreme Water Test करने के लिए तथा इसका वाटर प्रूफिंग लेवल चेक करने के लिए उतार दिया।

पहले तो यूट्यूबर एकी डी हॉट पिस्टंज ने अपने Ola S1 को अरब सागर में धीमी गति से उतारा फिर जब स्कूटर में कोई खराबी के संकेत नहीं दिखाई दिए तब इसको और खारे गहरे पानी में ले जाकर पूरा डूबा दिया। किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ घट रहे इस खौफनाक मंजर को देखकर लोग हैरान हो गए और उससे ज्यादा हैरानी वाली बात थी जिसने यूट्यूबर एकी डी हॉट पिस्टंज को भी उत्साहित किया कि अरब सागर के गहरे पानी में उतर जाने के बाद भी Ola S1 स्कूटर अपनी सामान्य गति से पानी के अंदर भी चल रहा था मानो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हर परिस्थिति के लिए पहले से ही तैयार किया हो।

यूट्यूबर ने अपने Ola S1 को अरब सागर में ही उतार दिया, फिर जो हुआ उसको देखकर लोग हुए हैरान !

Ola S1 के अरब सागर से निकलते ही हुआ हाल बेहाल !

Ola S1 के अरब सागर से निकलते ही स्कूटर का नहीं बल्कि यूट्यूबर का हाल बेहाल हो गया, सज्जन बुरी तरह से हांफ रहे थे और एक चप्पल भी टूट गई थी लेकिन Ola S1 स्कूटर अपनी सामान्य गति से चल रहा था जिसे देखकर यूट्यूबर एकी डी हॉट पिस्टंज अपनी थकान और चप्पल टूटने के दुख को मानो भूल गए थे, वहीं उन्होंने स्कूटर के इंडिकेटर, हॉर्न, टच स्क्रीन, बटन और बूट स्पेस को भी चेक किया जिसमे पानी स्कूटर के पूरे डूबने के कारण आया तो था लेकिन निकल भी गया था।

यूट्यूबर ने अपने Ola S1 को अरब सागर में ही उतार दिया, फिर जो हुआ उसको देखकर लोग हुए हैरान !

उसके उपरांत उन्होंने स्कूटर के चार्जिंग प्वाइंट को भी चेक किया लेकिन ताजुग कि बात यह थी कि उसमे एक बूंद भी पानी नहीं गया था। इस पूरे मंजर को Ola कंपनी के मालिक भाविश अग्रवाल जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी साझा किया साथ ही लोगों ने भी इस परीक्षण की जमकर तारीफ की।

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस परीक्षण वीडियो को यूट्यूबर एकी डी हॉट पिस्टंज और उनकी टीम द्वारा काफी सावधानी बरतते हुए शूट किया गया था, हम आपको ऐसा कोई भी अतरंगी कारनामा आपके स्कूटर के साथ करने की सलाह और प्रोत्साहन नहीं देते हैं।