अगर आप अभी तक एक ऐसा स्कूटर खोज रहे है जिस स्कूटर में आपको दमदार इंजन साथ ही लंबी रेंज और खास बैटरी बैकअप मिले तो यह स्कूटर आपके लिए ही है, आपके लिए यह बेहतरीन विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसमें आने वाले टेक फीचर्स इस स्कूटर को और मॉर्डन बनाते है, आइए जानते हैं इसकी कीमत के बारे में।
BGauss C12i Max electric scooter में खास! फीचर्स हैं शामिल
इस स्कूटर में आपको 3.2 kWh की क्षमता वाला लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है साथ ही 2500W की इलेक्ट्रिक मोटर, और अगर हम बात करें इसके charging time की तो यह स्कूटर 6-7 घंटे का में पूरी तरह चार्ज हो जाता है और 135 किलोमीटर की ARAI रेंज।
यह स्कूटर मात्र 8.5 सेकंड के समय में 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है इस स्कूटर में टॉप स्पीड 50 kmph मिलती है, 12-इंच के फ्रंट और 10-इंच के रियर पहिए, 130mm के आगे और पीछे के ड्रम ब्रेक और 15 डिग्री का ग्रेड-एबिलिटी शामिल हैं।
BGauss C12i Max इलैक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ! और साथ ही इसके कलर विकल्प है खूब
इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.26 लाख रुपये है इस स्कूटर में पांच रंग के विल्कप मिलते है जिनमें यह सफेद, नीले, ग्रे, पीले और लाल रंग में उपलब्ध है। साथ ही इस स्कूटर की बैटरी और चार्जर पर 3 साल की वारंटी होती है।
यह स्कूटर मार्केट में अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों जैसे टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक, ओर्क्सा मैंटिस और मैटर ऐरा की बराबरी करते हैं और इन स्कूटरों की तुलना में, BGauss C12i Max में अधिक कीमत है लेकिन यह अधिक रेंज और बेहतर परफॉर्मेंस आपको देता है।