इस दिन खुलेगी Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेमेंट विंडो, जानिए कब तक मिलेगा स्कूटर !

By Divy Auto Desk

Published on:

इन दिनों मार्केट में बहुत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो चुके हैं लेकिन गुणवत्ता और सुरक्षा के मामले में सबके मायने अलग हैं, ऐसे में बजट में केवल एक ही प्रीमियम स्कूटर देखने को मिलता है वो है Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो भारतीय होने के साथ परफॉर्मेंस, लुक और फीचर्स के मामले में भी बढ़िया है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिलीवर होने का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे हैं, आइए जानते हैं कि आखिर कब Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेमेंट विंडो खुलेगी और अनुमानतः कब तक इसकी डिलीवरी चालू हो जायेगी।

इस दिन खुलेगी Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेमेंट विंडो, डिलीवर होने में लगेगा इतना दिन

काफी समय से लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए उत्सुक हैं, उनकी उत्सुकता बढ़ा देने वाली ही एक खबर है कि इस महीने के अंत तक लगभग 15-20 जुलाई तक ही Ola कंपनी अपना एक इवेंट करेगी, जिसकी पेशकश ऑनलाइन भी होगी और इसी दौरान Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेमेंट विंडो को खोल दिया जाएगा और जिस किसी ने भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक किया है वो सभी लोग फुल पेमेंट करके इसे खरीद पाएंगे, फुल पाएंगे 1.10 लाख लगेगी तथा आप इसमें आप अन्य एक्सेसरी, इंश्योरेंस भी जोड़ने में सक्षम होंगे, इतना ही नहीं स्कूटर को किस्त पर लेने का भी ऑप्शन मिल जायेगा।

पेमेंट करने के उपरांत Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले 8-10 दिनों में डिलीवर हो जायेगा, क्योंकि अब कंपनी के पास लगभग 500 एक्सपीरियंस सेंटर हैं और सप्लाई चेन भी काफी बेहतर हो चुकी है, ऐसे में स्कूटर की डिलीवरी के लिए इतना समय पर्याप्त है।

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक किया था कम कीमत में, जानिए अब क्या होगा !

अगर आपने भी Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी कम कीमत में खरीदा था या इसके 2 kWh वाले वेरिएंट के लिए पैसे दिए थे तो अब आपको जान लेना चाहिए कि कंपनी ने अपने 2 kWh और 4 kWh वाले वेरिएंट को डिस्कंटिन्यू कर दिया है और अब केवल 3 kWh वाला ही वेरिएंट मिलेगा, जिसके लिए आपको कुल 1.10 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत देनी होगी, अगर आप इतने पैसे नहीं देते हैं तो आपको आपके पहले दिए हुए पैसे रिफंड हो जायेंगे।

जानिए क्यों Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर है बजट फ्रेंडली

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.10 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में मिलेगा, सबसे पहले तो इस प्राइस प्वाइंट पर पूरे भारतीय बाजार में इतने दमदार फीचर्स, परफॉर्मेंस और फीचर्स वाला कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर है नहीं, इसके अलावा Ola कंपनी एक विश्वशनीय इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड भी है। ऐसे में इस कीमत में किसी और इलेक्ट्रिक स्कूटर का रुख करना ठीक नहीं होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें Ola S1 Air की टॉप स्पीड 90 Kmph की है वहीं एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 125 km की रेंज भी मिल जाती है, साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सभी मॉडर्न फीचर्स से लैस है जिसमे आपको मैप, राइडिंग हिस्ट्री, एंटी थेफ्ट अलार्म, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम में पार्टी मोड भी मिल जाता है, यानी आप कई Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक साथ खड़ा कर के उसमे एक ही बीट और लाइट इफेक्ट पर गाना चला सकते हैं।