ट्रायंफ स्पीड 400 भारत में 5 जुलाई 2023 को लांच किया गया था लेकिन इसका जो एक्स शोरूम कीमत आधिकारिक तौर पर बताया नहीं गया था लेकिन अब इसकी अधिकारिक एक्स शोरूम कीमत सामने आ गई है। आज हम दिल्ली और महाराष्ट्र का ऑफिशियल एक्स शोरूम कीमत और ऑन रोड कीमत बताएंगे।
दिल्ली में ट्रायंफ स्पीड 400 की शोरूम कीमत कितनी है
ट्रायंफ स्पीड 400 की नई शोरूम कीमत ₹2,32,997 है इसमें आप का रोड टैक्स ₹18,640 है और रजिस्ट्रेशन चार्ज ₹530 है और हैंडलिंग चार्ज ₹1,500 है और इंश्योरेंस चार्ज ₹14,260 है तो कुल मिलाकर इसकी जो ऑन रोड कीमत निकल के आती है वह है ₹2,67,997 आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं कि ट्रायंफ स्पीड 400 की नई शोरूम कीमत दिल्ली के अंदर आपको सही लगी या नहीं।
मुंबई में ट्रायंफ स्पीड 400 की शोरूम कीमत कितनी है
ट्रायंफ स्पीड 400 की नई शोरूम कीमत मुंबई में ₹2,32,997 है रोड टैक्स ₹28,519 है और रजिस्ट्रेशन चार्ज ₹600, हैंडलिंग चार्जेस ₹1,500 और इंश्योरेंस चार्जेस ₹23,632 तो कुल मिलाकर महाराष्ट्र में इसकी ऑन रोड कीमत ₹2,87,247 निकल के आती है। अलग-अलग राज्यों में जो रोड टैक्स है वह अलग अलग है इसीलिए इसकी कीमत में थोड़ा-बहुत इजाफा देखने को मिल सकता है।
वैसे तो पूरे भारत में ट्रायंफ स्पीड 400 की शोरूम कीमत ₹2,32,997 ही है लेकिन अलग-अलग राज्यों के रोड टैक्स के हिसाब से इसकी कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है और दूसरी बड़ी बात यह भी है कि इसकी जो शोरूम है ज्यादा नहीं है पूरे भारत में तो अगर जहां पर रहते हो और वहां पर अगर कहीं इसके शोरूम नहीं है तो अगर आप इसको दूर से मंगवाते हो तो आपको डिलीवरी चार्ज भी अलग से देना पड़ सकता है।
ट्रायंफ के ऑफिशियल पेज पर बताया है कि यह बाइक आपको शोरूम में जुलाई के अंत तक देखने को मिल जाएगी अगर कहीं आपको इस बाइक को प्री बुकिंग करवानी है तो ₹2000 देकर उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करा सकते हो। ऑफीशियली पेज पर यह भी बताया है कि यह जो एक्स शोरूम कीमत शोरूम कीमत है यह पहले 10,000 ग्राहकों के लिए है