अगर आपकी गाड़ी में भी है एयरबैग तो जान लो ये 4 बातें ! नहीं तो जान बचाने के जगह पर जान ले भी सकता ये फीचर !
Published on:
अब लगभग हर मॉडर्न गाड़ी के अंदर एयरबैग जो कि एक सुरक्षा का फीचर है आने लगा है और यह सुरक्षा के मामले में एक स्टैंडर्ड फीचर बन चुका हुआ, जिसकी अहमियत सरकार को भी भली भांति पता है यही कारण है कि कार निर्माताओं से अभी कुछ समय पहले ही सरकार ने 2 की जगह 6 एयरबैग्स देने की अपील की थी, जिससे गाड़ी में बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ऐसे में बड़े बड़े हादसों से आपको बिना एक भी खरोच लगे बचाने का दम रखने वाले एयर बैग्स आपकी गलतियों के कारण जान ले भी सकते हैं, आज के इस लेख में हम आपको ऐसी 4 बातें बताने जा रहें हैं जिनको आपको जान लेना चाहिए यदि आपकी गाड़ी में भी एयरबैग है।
गाड़ी में भूल कर भी न लगवाएं बुल गार्ड !
अगर आपके पास भी एयरबैग के फीचर से लैस कार मौजूद है तो उसमे बुल गार्ड कभी नहीं लगाना चाहिए, दरअसल लोग अपने कार के बोनेट की सुरक्षा के लिए गाड़ी के अंदर ठोस लोहे से बने बुल गार्ड को इंस्टाल करा लेते हैं लेकिन यह काम आपको एयरबैग्स के फीचर्स की मौजूदगी में नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आपकी गाड़ी कहीं टकराती है तो बुल गार्ड पर जोर पड़ने के कारण आपके एयर बैग के सेंसर दुर्घटना को डिटेक्ट ही नहीं कर पाते हैं जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता है।
कार के डैशबोर्ड पर पैर रखने से बचें !
अगर आपकी भी अकसर कार के डैशबोर्ड पर पैर रखने की आदत है तो इसको अभी ही बंद कर देना चाहिए, क्योंकि ऐसी स्थिति में यदि आपकी गाड़ी कहीं टकराती है और एयरबैग खुलता है तो इससे आपकी जान तक को खतरा हो सकता है, ऐसे इसलिए क्योंकि जब एयर बैग खुलता है तो एक ब्लास्ट के साथ खुलता है जो आपके पैर को मोड देता है यदि वो डैशबोर्ड पर हो तो, साथ ही आपकी पीछे की सीट आगे की तरफ आपको धकेलती है जिससे एक गंभीर दुर्घटना हो सकती है।
फोन को गाड़ी के डैशबोर्ड पर रखने की आदत करा सकती है बड़ा ब्लास्ट
कई लोगों की आदत गाड़ी के अंदर घुसते ही अपना फोन पॉकेट से निकालकर गाड़ी के डैशबोर्ड पर रखने की होती है, इस आदत से आपको समय रहते निजात पा लेना चाहिए विशेषकर तब जब आपके गाड़ी में एयरबैग जैसा सुरक्षा का फीचर मौजूद है, ऐसा इसलिए क्योंकि जैसा हमने आपको बताया कि जब गाड़ी में एयरबैग खुलता है तो एक ब्लास्ट के साथ खुलता है जिससे गाड़ी के डैशबोर्ड पर रखी कोई भी वस्तु काफी तेज गति से मूव करती है और जब आप इस पर फोन रखते हैं तो यह काफी घातक सिद्ध हो सकता है और गाड़ी में एक बड़े ब्लास्ट को भी अंजाम दे सकता है।
एयरबैग खुलने की स्थिति में भूल कर भी न करें ये कम
अगर आप गाड़ी में काफी आगे सीट एडजस्ट करके बैठते हैं तो अपनी इस आदत को भी आपको सुधार लेना चाहिए, साथ ही एयरबैग खुलने की स्थिति में भी आपको गाड़ी में बिना घबराए सामान्य स्थिति में बैठे रहना चाहिए और आगे के तरफ बिलकुल भी मूव नहीं होना चाहिए क्योंकि जब एयर बैग खुलते हैं तो अपना पूरा स्पेस लेते हैं जिससे कई बार आंख, नाक और मुंह में गंभीर चोट आ जाती है।