अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को रखना है बरकार ! तो आज ही अपनाए इन तरीकों को, जिनसे बैटरी लाइफ रहेंगी बेहतरीन

Electric Scooter की देखभाल की साथ – साथ उसकी बैटरी का ध्यान रखना भी जरूरी है, क्योंकि स्कूटर को रेंज का बुरा मामला बैटरी तक सीमित है इसलिए आइए आज जानेंगे स्कूटर को बैटरी लाइफ को कैसे बढ़ाएं और रेंज को रखे बरकरार !

अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरा चार्ज करने की गलती आमतौर पर न करें !

आप अपने स्कूटर की बैटरी लाइफ को लम्बा रखना चाहते है तो आप को अपने स्कूटर को चार्ज लगाने के बाद उसे 80 से 90% तक चार्ज करें यह एक सेफ जोन है, आपके स्कूटर की बैटरी के लिए ऐसा करने से बैटरी की लाइफ लम्बे समय तक बेहतर रख सकते हैं।

अपने लाजवाब इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह से डिस्चार्ज न करें !

स्कूटर की बैटरी 20 – 30% से नीचे न जाने दे और इसी बैटरी प्रतिशत में चार्ज करें, आपको बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज करने की जरूरत नही हैं इससे बैटरी की लाइफ शानदार रहेंगी।

इन दो बातों के साथ इनका भी रखे ख्याल !

गर्मियों के मौसम में इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के बाद सीधा चार्ज में न लगाए उसे थोड़ा ठंडा होने दे उसके बाद बेशक आप चार्ज लगाए ऐसे बैटरी का तापमान बैलेंस रहेगा, और हां, इलेक्ट्रिक स्कूटर को नियमित रूप से सर्विस जरूर कराएं इसे अपनी जिम्मेदारी का हिस्सा बना ले ! खैर यह आपकी बैटरी लाइफ को अच्छा रखने में काफी हद तक मदद करेंगे