आखिर कितना दमदार होगा एथेर एनर्जी का 450s मॉडल, स्कूटर का स्पेसिफिकेशन आया सामने

By Divy Auto Desk

Published on:

एथेर एनर्जी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट स्कूटर में बड़े प्रतियोगी में से एक है और यह इंडिया में काफी समय से भी है। जब भारतीय बाजार में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को जानते भी नहीं थे तब से एथेर एनर्जी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में बेच रहा है। कुछ समय पहले ही एथेर एनर्जी ने अपना एथेर 450 प्लस को बंद करके अपने दो नए मॉडल एथेर 450 और एथेर 450X को लांच किया था लेकिन मार्केट में कीमत के प्रतिस्पर्धा को देखते हुए एथेर एनर्जी कंपनी ने अपना एक और नया स्कूटर एथेर 450s को बहुत जल्द मार्केट में लाने वाला है. और इसकी जानकारी सामने आयी है तो आइए जानते हैं कितनी दमदार है एथेर एनर्जी 450s मॉडल ।

एथेर 450s की एक्स शोरूम कीमत क्या है

वैसे कहने को तो एथेर 450s, एथेर कंपनी की तरफ से सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है लेकिन एथेर एनर्जी के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी महंगे ही आते हैं इसकी फिलहाल अभी एक्स शोरूम कीमत ₹1,29,999 चल रही है और इसकी अभी प्री बुकिंग भी चल रही है।
तो आइए जानते हैं एथेर 450s की ऐसी कौन-कौन सी चीज है जो कंपनी ने बता दिया है।

एथेर 450s का इंस्ट्रुमेंटल कंसोल की जानकारी कंपनी ने बता दिया है

एथेर 450 एस का जो इंस्ट्रुमेंटल कॉन्सुल है वह एथेर 450 और एथेर 450 प्लस से बिल्कुल ही अलग है क्योंकि इसके अंदर आपको टचस्क्रीन नहीं दिया जाएगा। इसके इंस्ट्रुमेंटल काउंसिल में आपको राइडर की इंफॉर्मेशन देखने को मिलेगी और इसमें आपको दो मोड भी दिए जाएंगे। इसके अंदर आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिल जाएगी लेकिन इसके अंदर आपको मैप वाला फीचर नहीं देखने को मिलेगा।

एथेर 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर का IDC रेंज कितना है और इसका रियल रेंज कितना हो सकता है

कंपनी के द्वारा बताया जा रहा है कि इसका जो आईडीसी रेंज है वह अधिकतम 115 किलोमीटर तक पहुंच सकता है और इसकी अधिकतम टॉप स्पीड 90 किलोमीटर तक पहुंच सकती है। इससे पहले भी देखा गया है कि एथेर एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की आईडीसी रेंज 145 किलोमीटर क्लेम किया था लेकिन जो वास्तव में जो रेंज था वह सिर्फ 105 किलोमीटर ही मिला था, उस हिसाब से देखा जाए तो इस स्कूटर में आपको 80 किलोमीटर या 85 किलोमीटर तक अनुमानित रेंज मिल सकती है।

एथेर 450s की बैटरी, टॉप स्पीड और चार्ज करने में समय कितना

एथेर 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3 किलोवाट के लिए लीथियम आयन बैटरी मिलेगी और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा जाएगी चार्ज करने में 0 से लेकर 80 परसेंट तक 5 घंटे तक का समय लग सकता है।

आखिर एथेर एनर्जी के स्कूटर इतने ज्यादा महंगे क्यों ही लॉन्च होते हैं

एथेर एनर्जी स्कूटर के महंगे होने के कारण में से सबसे बड़ा एक कारण इनका डीलरशिप मॉडल भी है क्योंकि डीलरशिप मॉडल की वजह से ऐसा एलर्जी की कीमत सामान्य ग्राहक के पास आते-आते 10 से ₹20 हज़ार तक बढ़ जाती है अगर कहीं यह अपने डीलरशिप को खत्म कर देते हैं तो इनकी स्कूटर की कीमत 10 से ₹15000 तक की कम हो सकती है लेकिन डीलरशिप खत्म करने की वजह से क्वालिटी पर भी काफी ज्यादा प्रभाव देखने को मिलता है। अगर आपको इसकी कीमत ज्यादा लग रही है तो आप ओला S1 Air की तरफ भी देख सकते हैं.