महिन्द्रा ने किया XUV 300 का सबसे सस्ता W2 वैरिएंट लॉन्च ! सिर्फ ₹16,898 प्रति माह के किस्त पर ले जाएं

अगर आप भी महिंद्रा एक्सयूवी 300 को लेने का सोच रहे थे लेकिन ज्यादा कीमत की वजह से नहीं ले पा रहे थे तो महिंद्रा ने xuv300 w2 पैट्रोल वैरीअंट लॉन्च किया है जो की महिंद्रा xuv300 का अब बेस मॉडल होगा इससे पहले w4 वैरीअंट महिंद्रा एक्सयूवी 300 का बेस मॉडल हुआ करता था। तो आज हम आपको महिंद्र एक्सयूवी 300 w2 वैरीअंट के शोरूम की कीमत इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशंस और डाउन पेमेंट के बारे में जानकारी देंगे।

महिंद्रा एक्सयूवी 300 w2 पैट्रोल वैरीअंट का स्पेसिफिकेशन

इसमें आपको 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है। इसकी अधिकतम पावर 5000 आरपीएम है और इसका अधिकतम torque 1500 आरपीएम से लेकर 3750 आरपीएम तक है इसके अंदर आपको तीन सिलेंडर मिलेंगे इसमें आपको 6 गियर बॉक्स स्पीड देखने को मिलेगा इसकी जो पैट्रोल कैपेसिटी है वह 42 लीटर की है।

इसमें आपको एलइडी डीआरएल, 16 इंच के स्टील वेल्स और मैनुअल एयर कंडीशनिंग देखने को मिलेगा और इसके अंदर फैब्रिक सीट्स और 7 इंच का टच स्क्रीन इनफॉर्मेंट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ और यूएसबी भी देखने को मिलेगा।

महिंद्रा एक्सयूवी 300 w2 वैरीअंट की ऑन रोड कीमत कितनी है

महिंद्रा xuv300 की एक्स शोरूम कीमत 7,99,000 है इसका आरटीओ चार्ज 55,930 है और इंश्योरेंस चार्ज 42,160 रुपए तो कुल मिलाकर ऑन रोड कीमत दिल्ली के अंदर 8,97,090 रुपए है।

महिंद्रा एक्सयूवी 300 w2 वैरीअंट को 1,10,358 रुपए के डाउन पेमेंट पर कैसे लें

अगर आप महिंद्र एक्सयूवी 300 के w2 वैरीअंट पर ₹1,10,358 का डाउन पेमेंट करते हो और अगर आपका बैंक इंटरेस्ट 9.8 परसेंट रहेगा जो कि अभी मार्केट में चल रहा है और आपका जो लोन का समय रहेगा वह 60 महीनों के लिए रहेगा तब आपको हर महीने किस्त ₹16,898 की भरनी पड़ेगी।