मारुति ने लॉन्च कर दी अपनी सबसे महंगी 8-सीटर Maruti Invicto कार,दमदार फीचर्स के साथ गाड़ी की कीमत है इतनी !

By Divy Auto Desk

Published on:

मारुति कंपनी ने 5 जुलाई को अपनी सबसे महंगी गाड़ी Maruti Invicto को लॉन्च कर दिया है, यह गाड़ी बुनियादी रूप से Toyota की Innova Hycross पर बेस्ड है, लेकिन इस गाड़ी में काफी बदलाव करने के बाद तथा आकर्षक फीचर्स देने के बाद कंपनी ने इसे मार्केट में उतारा है।

इस गाड़ी की कंपनी Nexa डीलरशिप के जरिए बुकिंग भी करा रही थी साथ ही ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसकी बुकिंग जारी है, जिसके लिए लोगों को 25 हजार रूपए के शुरुआती टोकन अमाउंट देने की आवश्यकता है, आइए जानते हैं Maruti Invicto किस प्रकार से Toyota Innova Hycross से भिन्न है, इसमें कौन से फीचर्स मिलते हैं तथा इसकी कीमत क्या है।

जानिए नई Maruti Invicto किस प्रकार Innova Hycross से है अलग !

डिजाइन के मामले में तो नई Maruti Invicto गाड़ी काफी हद तक Innova Hycross से मेल खाती है, लेकिन यह पूर्णतः एक जैसी नई है, Maruti Invicto गाड़ी में आपको थोड़ा नयापन का अहसास होगा क्योंकि इसके एक्सटीरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं। गाड़ी के फ्रंट में स्पिलिट क्रोम ग्रिल, स्लिक एलईडी हैडलैंप, DRLs के साथ बंपर में फॉक्स स्किड प्लेट भी शामिल किया गया है।

गाड़ी का साइड प्रोफाइल काफी हद तक इनोवा हाइक्रोस से मेल खाता है लेकिन इसमें आपको डायमंड कट एलॉय व्हील्स के साथ गाड़ी के बैक में पतली क्रोम स्ट्रिप के साथ कनेक्टेड थ्री-ब्लॉक टेललैंप भी मिल जाता है।

Maruti Invicto गाड़ी आती है इन दमदार फीचर्स के साथ

अगर हम Maruti Invicto गाड़ी में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1987 cc वाला 4 सिलेंडर के साथ इंजन मिल जाता है जो 150.19 bhp की पावर तथा 188 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह गाड़ी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 7, 8 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है, इसमें आपको 52 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी मिल जाती है। इसके फ्रंट में MacPherson Strut सस्पेंशन तथा रियर में Torsion Beam सस्पेंशन मिल जाते हैं।

सुविधाजनक फीचर्स के रूप में इसमें हीटर, Air Conditioner, Power Steering, फ्रंट और रियर में पावर विंडोज, एडजस्टेबल हेड्रेस्ट के साथ गाड़ी के इंटीरियर को भी ऑल ब्लैक रखा गया है। इसमें आपको SOS इमरजेंसी एसिस्टेंस भी मिल जाता है। इसके अलावा 25.65 cm की स्मार्ट स्क्रीन के साथ वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का भी फीचर मिलता है।

Maruti Invicto गाड़ी मिल रही है इस कीमत में

अगर हम इस गाड़ी के लॉन्च के बाद इसकी कीमत की बात करें तो कारदेखो के अनुसार Maruti Invicto के Zeta Plus 7Str वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 24.79 लाख रुपए है वहीं इसके Zeta Plus 8Str वेरिएंट की कीमत 28.82 लाख रुपए है तथा Alpha Plus 7Str की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 28.42 लाख रुपए है।