Ola s1 Pro लेने से पहले जरूर देखें ओला का एक्सट्रीम कंडीशंस में टेस्ट ! Ola पास या फेल

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपने बहुत सारे तमाम प्रकार के टेस्ट वीडियो देखे होंगे जहां पर आपको इसके क्षमता के बारे में जानने को मिला होगा। लेकिन आज हम आपके लिए एक नया लेख लेकर आए हैं जिसके जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे इंडियन मैड मैन नाम के एक युटुबर ने ओला s1 प्रो के टॉप मॉडल का एक्सट्रीम कंडीशंस में बहुत ही अच्छा टेस्ट किया इस टेस्ट में बूट स्पेस की कैपेसिटी,रेंज की कैपेसिटी और वाटरप्रूफ की कैपेसिटी को अच्छे से जांच की है, तो आईए जानते हैं टेस्ट के बाद आखिर कितना खरा उत्तरी ओला s1 प्रो की टॉप मॉडल।

सबसे पहले बूट स्पेस का टेस्ट किया

कंपनी दावा करती है कि ओला s1 प्रो के टॉप मॉडल में 36 लीटर का बूट स्पेस है तो उन्होंने पूरे 36 लीटर पानी डालकर देखा जो की बिल्कुल सही निकला बाद में होने बूट स्पेस के ड्रेनेज सिस्टम का भी टेस्ट किया जिसमें भी ओला s1 प्रो एकदम सही निकला।

ओला s1 प्रो का किया वॉटर टेस्ट

उसके बाद इंडियन मैड मैन नाम की युटुब ने ओला s1 प्रो को पानी में उतारा जहां पर उन्होंने इसे पूरी तरीके से डुबाया और फिर इसमें म्यूजिक चालू करके भी दिखाया जहां पर म्यूजिक बहुत ही आसानी से कम कर रहा था पानी के अंदर ही इन्होंने इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलकर भी बाहर निकाला और इस टेस्ट में भी ओला s1 प्रो कामयाब रहा।

Ola s1 प्रो का रेंज टेस्ट स्पोर्ट् मोड में किया

ओला s1 प्रो की रेंज सपोर्ट मोड में 118 किलोमीटर कंपनी क्लेम करती है इसीलिए इन्होंने स्पोर्ट् मोड में इसका रेंज टेस्ट किया इसमें इन्होंने स्कूटर को पानी में से निकला कच्चे रास्तों में से भी निकाल उबड खवाद रास्तों में से भी निकाला और पक्के रोड पर भी दौड़ी तो कुल मिलाकर अंत में ओला s1 प्रो स्कूटर ने 80% बैटरी में 80 किलोमीटर का रेंज दिया और आखिरी के 20 परसेंट में नॉर्मल मोड में स्विच हो गई तो कुल मिलाकर यह स्कूटर 103 किलोमीटर तक रेंज दे पाई स्पोर्ट् मोड में तो कुल मिलाकर आसपास ही था।

ओला s1 प्रो का किया पिकअप टेस्ट

ओला s1 प्रो का किया पिकअप टेस्ट

ओला s1 प्रो स्कूटर का पिकअप टेस्ट करने के लिए इन्होंने ओला s1 प्रो के पीछे एक रस्सी बांधी और साथ ही में रुमाल और रुमाल के ऊपर कुछ चाकू के पानी का गिलास और कुछ सामान रख दिया और इन्होंने ओला s1 प्रो को फुल पिकअप के साथ स्टार्ट किया और सचमुच ओला s1 प्रो का पिकअप वाकई बहुत ज्यादा शानदार था और इस टेस्ट में भी ओला s1 प्रो पास हुआ।

अगर आपको यह वीडियो देखनी है तो इस लिंक के जरिए जाकर आप देख सकते हो और आपको यह ओला की एक्सट्रीम कंडीशंस का टेस्ट कैसा लगा आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हो।