Ola का रोला खत्म ! आ गया TVS का फाडू इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्पोर्टी लुक में जानें कीमत

TVS X का स्पोर्टी लुक वाला शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है यह स्कूटर हाल ही में लॉन्च हुआ है यह टीवीएस एक्स एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कई मार्डन टेक्नोलोजी से लैस है, यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

TVS X में मिलती है 4.44kWh की दमदार बैटरी! साथ ही 105 kmph की रफतार भी है शामिल

इस स्कूटर में 4.44 kWh की बैटरी यह बैटरी 3 घटे और 40 मिनट में 80% से अधिक चार्ज हो जाती है और 11kW की PMSM मोटर से लैस है, जो इसे 105 किलोमीटर तक की रेंज देती है साथ ही इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है। वही यह स्कूटर केवल 2.6 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकता है।

TVS X स्पोर्टी लुक में आता है ! यह दमदार स्कूटर

यह स्कूटर एक स्पोर्टी लुक में डिजाइन किया गया है और इसमें 10.2 इंच की टच स्क्रीन दी गई है वही इसमें टच स्क्रीन में वीडियो गेम, वीडियो देखने और थीम सेट करने जैसे खास फीचर्स शामिल हैं। साथ ही इसके अलावा इसमें डिजिटल की, नेविगेशन, जिओ फेंसिंग, थेफ़्ट अलर्ट, स्मार्ट हिल होल्ड, क्रूज कंट्रोल, Bs जैसे फीचर्स भी हैं।

TVS X की कीमत ! कब तक होगी डिलीवरी

अगर हम इस स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपये है और इसकी बुकिंग फिलहाल शुरू हो चुकी है इस स्कूटर की डिलीवरी दिसंबर के अंत से शुरू की जाएगी।