Ola S1X का पहला लुक! CEO भाविश अग्रवाल ने तस्वीर कर दी शेयर, जानें कीमत भी

हाल ही में Ola के CEO ने अपने द्वारा इलक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च को लेकर घोषणा की है उन्होंने बताया कि इस स्कूटर की डिलीवरी बहुत ही जल्द शुरू हो जाएगी, इसी बीच Ola के CEO ने सोशल मीडिया के जरिए स्कूटर की कुछ तस्वीर शेयर की है ! आइए देखते है

Ola इलैक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल द्वारा साझा की गई ! Ola S1X की पहली तस्वीर

Ola के ceo भाविश अग्रवाल द्वारा उनके ट्विटर अकाउंट पर सिर्फ दो तस्वीरें साझा की है साथ ही कैप्शन में लिखा कि” पहला तैयार S1X स्कूटर, मुझे ऐसा लगता है कि सभी S1 वेरिएंट में से मुझे यह डिज़ाइन सबसे ज़्यादा पसंद है। वही यह इंग्लिश भाषा में लिखा है “The first S1X off the line!! I think I like this design the most amongst all our S1 products.”

Ola S1X का पहला लुक! CEO भाविश अग्रवाल ने तस्वीर कर दी शेयर, जानें कीमत भी

साझा की गई तस्वीर में CEO भाविश अग्रवाल की टीम के कुछ लोगो के साथ व्हाइट कलर के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर नजर आ रहे है वही इस स्कूटर के लुक को देखें तो वाकीय यह लुक काफी शानदार है !

कीमत होगी ! महज इतनी

Ola के इस मौजूदा वैरिएंट के कीमत के बारे में जानें तो इसके तीन वैरिएंट मार्केट में मौजूद है जिसमे 3 kwh की बैटरी के साथ आने वाले वैरिएंट की कीमत ₹89,999 है वही S1X मॉडल की इंट्रोडक्ट्री कीमत ₹99,999 थी परन्तु अब इसकी कीमत ₹1,09,999 है।