Honda ने पेश किया बोल्ड लुक स्कूटर ! अब ऊबड़ – खाबड़ रास्तों पर भी दौड़ेगा यह स्कूटर, बुकिंग हुई शुरू

By Divy Auto Desk

Updated on:

होंडा कंपनी के द्वारा हाल ही Dio 125 scooter को नए बोल्ड लुक के अंदाज में पेश किया है जिसके आते ही लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं, लुक जितना धांसू फीचर्स भी है उतने खास इस Dio 125 में 123.97 cc का इंजन दिया गया है, साथ ही यह चलते हुए 8.19 bhp की शानदार पावर और 10.4 Nm का पीक टॉर्क बनाता है।

Smart Key जैसे मिलते है ! खास फीचर्स, जो बनाता है इसे और भी फीचरस्टिक

Honda H smart की तरह इस स्कूटर में Smart key भी दी गई है, जो स्कूटर को फीचरस्टिक बनाने में मदद करता है, होंडा इस वेरिएंट से पहले दो स्कूटर Activa और ग्रोजिया को बाजार में उतार चुकी है, इस Honda Dio 125 को अभी सिर्फ दो अलग अलग वैरिएंट में ही पेश किया है।

अब स्टोरेज की नही होगी दिक्कत! मिलता है 18 लीटर का बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस

एक ग्राहक को बेहतर स्कूटर के साथ बड़ा अंडर सीट स्टोरेज स्पेस चाहिए होता है, तो ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर में कंपनी द्वारा 18 लीटर का बड़ा स्पेस मिलता है, साथ ही इसमें खास फीचर्स डिस्क ब्रेक और एलॉय व्हील अन्य शामिल हैं।

Honda Dio 125 कीमत क्या होगी ! ऑनलाईन बुकिंग हुई शुरू

इस स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 83,400 रुपए तय की गई है वही इसके स्मार्ट वैरिएंट की कीमत 91,300 रुपए रखी गई है और इस स्कूटर की बुकिंग अभी शुरू हो चुकी है, आप अपने नजदिकी डीलर से आनलाइन बुक करवा सकते है और इसकी जल्दी ही डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।

ऊबड़ – खाबड़ सड़को पर चलेगा ठीक ! शामिल है ग्राउंड क्लीयरेंस और सस्पेंशन

स्कूटर में 171 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। जिससे इसे संकरी जगहों में मोड़ना आसान है और खराब रास्ते में चलाते हुए राइडर को अधिक झटके महसूस नहीं होते हैं

Honda Dio 125 स्कूटर में 171 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है साथ ही टेलिस्कोपी सस्पेंशन मिलता है, यह इस स्कूटर को सकरी जगहों में आसान बनाता है साथ ही ऊबड़ खाबड़ में भी चलाता है, ठीक झटके नही होते महसूस !