Electric Scooter Range Boost Tips: अगर आपने भी खरीद लिया है इलेक्ट्रिक स्कूटर और आप इसे लंबी राइड पर ले जाने से हिच किचाते है, क्योंकि आप को लगता है कहीं राइड के बीच में ही बैटरी डिस्चार्ज न हो जाए आइए तो इस समस्या से बचने के लिए आपको इस लेख में मौजूद टिप्स को फॉलो करना होगा जिससे आपको रेंज और परफॉमेंस में काफी हद तक सुधार देखने को मिलेगा।
स्कूटर को चलाने के तरीके में करें बदलाव! जो कि है बेहद जरूरी
अपने स्कूटर से अच्छी रेंज की अपेक्षा करते है तो सबसे पहले आपको स्कूटर को चलाने का तरीका बदलना होगा ! आपको स्कूटर को चलाते वक्त एक्सीलेटर को शुरुआत में आराम से उपयोग में ले, बिना वजह के एक्सीलेटर से स्पीड अप करने से बचें साथ ही स्पीड को एक समान रखने की कोशिश करें बार बार बिना आवश्यकता के स्पीड को न बदलें।
टायर प्रेशर को समय समय पर चेक करें
अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के सटीक टायर के प्रेशर का पता करें इसके लिए आप इंटरनेट पर अपने स्कूटर का नाम और PSI करके सर्च कर सकते है साथ ही आप मैनुअल से भी पता कर सकते हैं, क्योंकि स्कूटर निर्माता कंपनी द्वारा अपने स्कूटरों में हवा का मानक तय किया होता है क्योंकि जब टायर में हवा कम होने पर मौजूदा स्कूटर की मोटर को ज्यादा पॉवर खर्च करनी होगी जिसके चलते रेंज में कमी आ सकती है इसलिए PSI को जरुर चेक करें ।
स्कूटर चलाते वक्त वजन का भी ध्यान रखें
इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी द्वारा तय सवारी से ज्यादा न बिठाए और स्कूटर की क्षमता से अधिक वजन का सामान न लादे क्योंकि इसकी वजह से रेंज में काफी अधिक कमी देखने को मिलती है।
खराब या ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर स्कूटर को चलाने से बचें
अगर आपके आस-पास ऊबड़ खाबड़ रास्ते या फिर ऊंचे – नीचे रास्ते की बजाय समतल रास्ते का विकल्प है तो आप उसे ही चुने क्योंकि खराब रास्तों पर स्कूटर की रेंज प्रभावित होती है इसलिए हो सके तो हमेशा सही रास्ते का चुनाव करें ।
Scooter की टॉप स्पीड पर जाने से बचें
अगर आप अच्छी रेंज में स्कूटर से दूरी तय करना चाहते है तो स्कूटर को टॉप स्पीड पर न दौड़ाए इसके लिए आप इसकी स्पीड को मध्यम रखे न ज्यादा और न ही बहुत कम स्पीड की समानता को बना कर चले।
स्कूटर की देखभाल समय-समय पर करें
स्कूटर की सही समय पद देखभाल करना जरूरी है जिसके लिए आप इसे सही समय पर चार्ज करें, ओवर चार्ज करने से बचें अन्य पार्ट्स की जरूरत होने पर उन्हें समय पर बदले ।