ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती और अच्छी ऑटोमैटिक कार, पावरफुल इंजिन के साथ गजब का माइलेज देती हैं, जानें कीमत

By Divy Auto Desk

Published on:

अगर आप भी मई के महीने में एक अच्छी ऑटोमैटिक कार ढूंढ रहे हैं जिसके अंदर फीचर्स भी हों, देखने में भी लल्लन टॉप हो, और परफॉर्मेंस और माइलेज के मामले में भी जबरजस्त हो तो आज के इस लेख में हम आपको ऐसी ही 5 सबसे सस्ती और अच्छी ऑटोमैटिक कार के बारे में बताएंगे जो सारे फीचर्स से लैस तो होंगी ही साथ ही पावरफुल भी होंगी।

ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती और अच्छी ऑटोमैटिक कार, पावरफुल इंजिन के साथ गजब का माइलेज देती हैं, जानें कीमत !

Maruti Ciaz

Maruti Ciaz

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Maruti Ciaz का आता है जिसमे आपको 1462 cc का इंजन देखने को मिलता है जो 103.25 bhp की पावर प्रोड्यूस करता है। यह गाड़ी पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसमें हमको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनो ही प्रकार के गियर बॉक्स देखने को मिल जाते हैं। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सी गाड़ी लेना चाहते हैं, अगर गाड़ी के माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह कार हमे आसानी से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

अगर हम Maruti Ciaz गाड़ी की कीमत पर एक नजर डालें तो इसका बेस वेरिएंट 9 लाख 30 हजार में आता है वहीं इसका टॉप वेरिएंट 12 लाख 29 हज़ार में आता है।

Nissan Magnite

 Nissan Magnite

ऑटोमैटिक कार की श्रेणी में अगली बजट फ्रेंडली कार Nissan Magnite है जिसमे आपको 999 cc का इंजिन मिलता है जो 71 bhp से लेकर 98 bhp की पावर प्रोड्यूस करता है और कंपनी के अनुसार यह गाड़ी 17 kmpl से लेकर 20 kmpl का माइलेज आराम से दे देती है। यह गाड़ी पेट्रोल इंजन तथा ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ आती है जो देखने में भी काफी प्रीमियम लगती है। वहीं इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत की बात करें तो वो 6 लाख रुपए है तथा इसका टॉप वेरिएंट 11 लाख 20 हजार रुपए तक जाता है।

Hyundai i20

Hyundai i20

अब इस लिस्ट में अगला नाम Hyundai i20 का आता है जो भारत की एक बहुत ही प्रचलित गाड़ी है, अगर हम इसके इंजन स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसके विभिन्न वेरिएंट में 998 cc से लेकर 1197 cc तक के इंजन देखने को मिल जाते हैं जो 81 bhp से लेकर 118 bhp की पावर प्रोड्यूस करते हैं। यह गाड़ी भी मैनुअल तथा ऑटोमैटिक दोनो गियर बॉक्स के साथ आती है, कंपनी के अनुसार यह 19 किलोमीटर से 21 किलोमीटर तक का प्रति लीटर माइलेज बड़ी आसानी से दे देती है। काफ़ी कॉम्पैक्ट सी दिखने वाली Hyundai i20 की शुरुआत 7 लाख 46 हजार से हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11 लाख 88 हजार रूपए तक जाती है।

Tata Altroz

Tata Altroz

अब हमारी लिस्ट में अगली पावरफुल ऑटोमैटिक गाड़ी Tata Altroz है जो आपको 1199 cc से लेकर 1497 cc तक के पावरफुल इंजन के साथ काफी बजट में आती है इसका इंजन 86.83 bhp से लेकर 108 bhp की पावर प्रोड्यूस करता है। यह गाड़ी पेट्रोल तथा डीजल दोनों ही इंजन के साथ आती है जो कंपनी के अनुसार 18 से 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आराम से दे देती है। अगर हम Tata Altroz की कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट की शुरुआत 6 लाख 65 हज़ार से हो जाती है वहीं इसका टॉप वेरिएंट 10 लाख 50 हज़ार रुपए तक मिलता है।

Honda Amaze

Honda Amaze

हमारी लिस्ट की सबसे अंतिम कार Honda Amaze है जो नाम की भांति ही अमेजिंग भी है यही कारण है आपने इस गाड़ी को कभी न कभी सड़क पर जरूर देखा होगा, इस कार के अंदर 1199 cc का इंजन लगा हुआ आता है जो 88.5 bhp की पावर जनरेट करता है। इस कार के अंदर भी आपको मैनुअल तथा ऑटोमैटिक दोनो ही प्रकार का ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। कंपनी दावा करती है की इस कार में आपको 18 Kmpl का माइलेज बहुत आराम से मिल जाता है। अगर Honda Amaze की कीमत की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट 6 लाख़ 99 हज़ार से शुरू हो जाता है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9 लाख़ 60 हज़ार रुपए तक जाती है।

8 thoughts on “ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती और अच्छी ऑटोमैटिक कार, पावरफुल इंजिन के साथ गजब का माइलेज देती हैं, जानें कीमत”

Leave a Comment