Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक बार फिर से कुछ दिनो के अंदर ही बढ़ने जा रही है, इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली सब्सिडी यदि कम या ज्यादा होती है तो इसका सीधा प्रभाव स्कूटर की कीमत पर देखने को मिलता है, सरकार ने एक बार फिर ऐसा ही कुछ निर्णय लिया है जिससे Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम 32,500 रूपए तक बढ़ जाएंगे, अब क्या हैं दाम बढ़ने के कारण उसकी पूरी जानकारी तो देंगे ही साथ ही स्कूटर की मौजूदा कीमत और फीचर्स को भी बताएंगे।
Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ेगी 32,500 रूपए, जानिए क्यों
आपकी जानकारी के लिए बता दें लोगों में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की जिज्ञासा हो और इसका प्रचलन बढ़ाने के लिए सरकार ने Fame 2 सब्सिडी इंट्रोड्यूस की थी जहां पर स्कूटर में लगी बैटरी पर प्रति किलोवाट 15 हजार की सब्सिडी दी जाती थी अब इसी सब्सिडी को सरकार ने कम करने का फैसला लिया है और इसे 15 हजार से 10 हजार प्रति किलोवाट कर दिया है।
इसका असर मार्केट में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर देखने को मिलेगा और उसमे Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम भी शामिल है।
मौके का फायदा उठाओ अभी मिल रही है सस्ता, इस तारीख से बढ़ जाएंगी कीमतें
अगर आप भी मई के महीने में Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपको बिलकुल भी देरी नहीं करनी चाहिए और स्कूटर को खरीद लेना चाहिए क्योंकि इसकी कीमतें 1 जून से ही बढ़ा दी जायेंगी और अभी यह आपको 32,500 रूपए सस्ता मिल रहा है तो आपको मई के महीने में ही इसे खरीद लेना चाहिए।
अभी Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहा है इस कीमत में
अगर हम Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो इसका STD वेरिएंट आपको 98,080 रुपए की एक्स शोरूम कीमत में मिल रहा है वहीं Pro Pack के साथ इसकी ऑन रोड कीमत 1,44,380 रुपए है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,28,445 रुपए है तथा बाकी खर्च इंश्योरेंस और RTO का आता है जो विभिन्न राज्यों में अलग अलग हो सकते हैं।
अभी Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर में आते हैं ये फीचर्स
Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग सभी मॉडर्न फीचर्स से लैस है, यह 6400 watts की मोटर पावर के साथ आता है जिसमे PMSM मोटर लगी हुई है। इस स्कूटर का चार्जिंग समय 5 hours 40 minutes का है। इसके फ्रंट में आपको Double Disc तथा रियर में भी डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं जो Combine Braking System के साथ आते हैं। स्कूटर को आप अपने ब्लूटूथ तथा wifi से भी कनेक्ट करने में सक्षम हैं, इसमें आपको डिजिटल ट्रिपमीटर और स्पीडोमीटर मिल जाता है। कमाल की बात तो यह है की स्कूटर के डिस्प्ले में आपको Android प्रोसेसर भी दिया है और इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी सुविधा है जिसमे आप अभी चल रहे IPL मैच को भी देख सकते हैं।