Creta भूल जाओगे! नई 2024 Suzuki Swift की पहली झलक, 40kmpl का देगी माइलेज… जानें कीमत

New 2024 Suzuki Swift: सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने जापान मोबिलिटी शो 2023 में अपने कई मॉडल्स पेश किए गए हैं, जापान मोबिलिटी शो 2023 टोक्यो बिग साइट में आयोजित किया था, जिसमे कंपनी ने New 2024 Suzuki Swift वर्जन का खुलासा किया।

नए कॉन्सेप्ट मॉडल के साथ ! Creta को भी छोड़ देगी पीछे

इस पेश किए गए नए कॉन्सेप्ट मॉडल को “ड्राइव एंड फील” के कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है। ओवरऑल स्टाइल की बात करें तो यह काफी हद तक वर्तमान वर्जन की स्विफ्ट हैचबैक के समान ही दिखती है परन्तु इसके इंटीरियर को काफी हद तक अपडेट किया गया है हालांकि, इसे फ्रेश और बेहतरीन दिखाने के लिए कुछ डिज़ाइन में बदलाव किए गए हैं।

कीमत ! और फीचर्स में होंगे इस हद तक बदलाव

यह मौजूदा स्विफ्ट डुअल-टोन ब्लैक और ग्रे शेड के साथ होगी और इस कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ नई 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन।

Creta भूल जाओगे! नई 2024 Suzuki Swift की पहली झलक, 40kmpl का देगी माइलेज... जानें कीमत

सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, हेड्स-अप डिस्प्ले आदि फीचर शामिल होने की संभावना हैं, और जल्द ही इसके सटीक फीचर्स सामने आएंगे। कीमत का खुलासा अभी तक नही किया गया पंरतु इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख हो सकती है यह संभावना है।

संभावित ! माइलेज होगा 30 – 40 kmpl तक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मानें तो नई स्विफ्ट स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन में होगी और जनकारी है कि इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन होगा, और नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा और रिपोर्ट्स के मुताबिक नई हैचबैक 40kmpl तक का माइलेज भी दे सकती है।