अगर नहीं लगाया हेलमेट तो इलेक्ट्रिक स्कूटर आगे ही नहीं बढ़ेगा, Ola जल्द ला रही है जबरदस्त टेक्नोलॉजी !

By Divy Auto Desk

Published on:

अगर दो पहिया वाहन चला रहे हैं तो हेलमेट लगा कर चलाना बहुत जरूरी होता है, कई लोग लापरवाही वश हेलमेट नहीं लगाते हैं और ऐसे में वो सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में लगभग 1.55 लाख लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हुई थी और उनमें से सबसे ज्यादा संख्या दो पहिया वाहनों की थी तथा अधिकतर लोगों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था या हेलमेट काफी खराब गुणवत्ता वाला था।

यह आंकड़ा वाकई में भावविभोर कर देने वाला है लेकिन इस समस्या से निजात दिलाने के लिए Ola कंपनी ने एक बहुत शानदार कदम रखा है, दरअसल कंपनी बहुत जल्द अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम ला रही है, आइए जानते हैं किस प्रकार काम करेगा यह हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम।

अगर नहीं लगाया हेलमेट तो इलेक्ट्रिक स्कूटर आगे ही नहीं बढ़ेगा

Ola कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में भारत में अपना कीर्तिमान हासिल कर लिया है, इस स्कूटर को चाहने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है, अब Ola कंपनी ने इसी क्रम में लोगों की सुरक्षा के लिए एक बहुत ही अहम कदम रखा है और हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम को इंट्रोड्यूस किया है, इस सिस्टम के जरिए यदि आप वाहन चलाएंगे और हेलमेट नहीं लगाएंगे तो उस बात की जानकारी स्कूटर में लगे कैमरा को पता लग जायेगी और जब एक बार स्कूटर का सॉफ्टवेयर यह डिटेक्ट कर लेगा कि राइडर ने हेलमेट नहीं लगा रखा है तो सॉफ्टवेयर यह जानकारी व्हीकल कंट्रोल यूनिट को दे देगा जो मोटर कंट्रोल यूनिट से कनेक्टेड होगा।

ऐसे में आपका स्कूटर राइडिंग मोड से अपने आप ही पार्किंग मोड में शिफ्ट हो जायेगा और बिलकुल भी आगे नहीं बढ़ेगा इसी के साथ आपके स्कूटर के इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर एक हेलमेट का पॉपअप नोटिफिकेशन आएगा और जब तक आप हेलमेट नहीं पहन लेंगे तब तक स्कूटर आगे नहीं बढ़ेगा।

कुछ इस प्रकार का सिस्टम आपने कुछ बाइक्स के अंदर भी देखा होगा जहां अगर बाइक साइड स्टैंड पर रहती है तब तक वो चालू नही होती है लेकिन यह हेलमेट डिटेक्शन से जुड़ा हुआ फीचर है। ऐसे में जिस किसी की भी हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने की आदत नहीं है, उसमे सुधार देखने को मिलेगा क्योंकि ट्रैफिक पुलिस के शक्ति और चालान के बाद भी आज भी कई लोग ऐसे हैं जो बिना हेलमेट के वाहन चलाते हैं।

Ola होगी इस सिस्टम को लाने वाली पहली कंपनी, TVS भी लगा रही है पूरा जोर

आपकी जानकारी के लिए बता दें ऐसा सिस्टम लाने वाली सबसे पहली कंपनी Ola होगी, हालांकि कुछ समय पहले TVS ने भी कुछ इसी से मिलते जुलते सिस्टम की अनाउंसमेंट की थी जहां कंपनी ने एक कैमरा बेस्ड हेलमेट रिमाइंडर सिस्टम लाने को कहा था लेकिन इस सिस्टम के जरिए केवल राइडर को नोटिफिकेशन ही मिलेगी वहीं Ola कंपनी के हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम में आपका वाहन आगे ही नहीं बढ़ेगा, यह वाकई में लोगों की सुरक्षा के लिए एक अच्छा कदम है।