महज 16,000 के डाउन पेमेंट पर ! River indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपना बनाएं इस दिवाली मौका जाने ना दे हाथ से

अगर आपने River indie इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे थे तो आपके लिए अच्छा मौका है क्योंकि इस समय डाउन पेमेंट भी काम करना पड़ रहा है त्योहारों के अवसर पर और महीने की किस्त भी काम बन रही है तो आईए जानते हैं इसकी फीचर्स और डाउन पेमेंट के बारे में।

River indie को ले जाइए मात्र 16,000 के डाउन पेमेंट पर

River indie इलेक्ट्रिक की जो शोरूम कीमत है वह ₹1,25,000 है और इसकी ऑन रोड कीमत दिल्ली में 1,55,479 तक जाती है। River indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगर आप भी आप डाउन पेमेंट पर लेने का सोच रहे हो तो आपको 16,000 तक का डाउन पेमेंट करना होगा इसमें आपकी हर महीने की किस्त 3601 रुपए बनेगी और यह जो आपका प्लान रहेगा वह 36 महीना के लिए रहेगा, काफी डीलरशिप वाले तो आपको जीरो प्रोसेसिंग फीस भी ऑफर कर रहे हैं।

River indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलते हैं कमाल के फीचर्स

River indie ev scooter offer in diwali limited time

इस स्कूटर में आपको 67,00 वाट का पावरफुल मोटर भी देखने को मिलता है जिसको की ip68 से रेटिंग मिली हुई है और इसकी जो बैटरी है वह लिथियम आयन बैटरी है जिसको चार्ज करने में 0 से लेकर 80% तक 5 घंटे का समय लगता है और इसकी जो टॉप स्पीड है वह 90 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह आपको 120 किलोमीटर की रेंज निकाल कर देती है ऐसा कंपनी क्लेम करती है

इसके फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं और रियर में ड्रम ब्रेक इसका जो फ्रंट सस्पेंशन है वह telescopic suspension सस्पेंशन है और जो रेयर है वह कॉइल स्प्रिंग विद ट्विन हाइड्रोलिक डंपर वाला सस्पेंशन है इसमें आपको 20 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिल जाता है और इसका जो वजन है वह 100 किलो का है।