Ola S1 Air: अब इंतजार हुआ खत्म! ₹999 में करो बुकिंग, इस तारीख को खुलेगी विंडो

By Divy Auto Desk

Updated on:

Ola S1 Air Booking: भारत में एक मात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी जिसके EV स्कूटर मार्केट में धड़ले से बिक रहे है उसी कम्पनी का Ola S1 Air वैरिएंट अब मार्केट में उतर चुका है जिसे अब आप जल्द 999 रूपए में बुक करके अपना बना सकते है, 85 Kmph की टॉप स्पीड वाला, क्या स्कूटर अब तोड़ेगा अन्य स्कूटरों के रिकॉर्ड? आइए इसके बारे में और अधिक जानें !

4 सेकंड में 0 से 40kmph की रफतार पकड़ लेता है ! Ola S1 Air स्कूटर

Ola का S1 Air स्कूटर जिसमे 4.5kW का हब मोटर दिया गया है, जो इस मौजूदा स्कूटर को 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार पकड़ने में सिर्फ 4.3 सेकंड का समय लेती है इस स्कूटर में अन्य Ola स्कूटर की तरह अलग – अलग मोड दिए गए है ।

  • Normal Mode – 90kmph रफ्तार
  • Eco mode – 85 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार
  • Sport Mode – 125 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड

इस स्कूटर में 34 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, 7 इंच का टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और एक रिमोट कंट्रोल सिस्टम जो काफी मॉर्डन फीचर है, क्रूज कंट्रोल सिस्टम साथ ही आपके स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है और भी अन्य फीचर्स इसमें शामिल हैं।

Ola S1 Pro की कीमत में इतना फर्क है अगर आप Ola के सदस्य हैं !

Ola कंपनी का कहना है, Ola S1 Air सीमित खरीदारी की विंडो 28 से 30 के बीच खुली रहेगी इस विंडो के दौरान इस स्कूटर की Ex Showroom कीमत 1.20 लाख रुपए होगी अगर आप Ola कम्युनिटी के सदस्य है तो आप इस वैरिएंट को 28 जुलाई से पहले भी अब बुक करवा इतना ही भी बल्कि इसकी कीमत ₹1,09,999 रुपए (एक्स – शोरुम) होगी।