सबसे दमदार बाइक में से एक, Suzuki की ये बाइक हवा से करती है बातें.. मार्केट में मचा दी खलबली !

Suzuki V-Strom 800 DE: सुजुकी जल्द ही भारत में एक और शानदार बाइक Suzuki V-Strom 800 DE को लॉन्च करने वाली है। इस बाइक में 776cc का पावरफुल इंजन दिया गया हो। बताया जा रहा है यह बाइक 22.7kmpl का माइलेज देगी। आइये जानते है इसके और फीचर्स के बारे में –

Suzuki V-Strom 800 DE का लुक और डिज़ाइन

Suzuki V-Strom 800 DE में शानदार लुक है जिसमे वर्टिकल-माउंटेड ट्विन-पॉड हेडलाइट, सेमी-फेयरिंग, बीक-स्टाइल फ्रंट, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, 20-लीटर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, वायर-स्पोक व्हील, इंजन सम्प गार्ड, नकल गार्ड जैसे फीचर्स दिए गए है। इस बाइक का डिज़ाइन एक स्पोर्टी बाइक वाला है। इसमें क्रैश बार, सेंटर स्टैंड, कम सीट ऊंचाई, और ब्रेक पेडल ऊंचाई एडजस्ट करने का भी फीचर दिया गया है।

Suzuki V-Strom 800 DE इंजन

अगर बात करे इसके इंजन की तो इसमें 776cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है जो 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट डिज़ाइन के साथ आता है। यह बाइक 84.3PS की पावर और 78Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करती है। इसके इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बताया जा रहा है की यह बाइक 22.7kmpl के माइलेज के साथ आएगी।

Suzuki V-Strom 800 DE

फीचर्स इतने खास

बताया जा रहा है की इसमें 5 इंच का TFT डिस्प्ले, सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (S.I.R.S.) सुजुकी ड्राइव मोड सेलेक्टर (SDMS),bidirectional क्विकशिफ्टर, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, ग्रेवल मोड के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके साथ ही इसमें स्विचेबल एबीएस फुल-एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स भी है।

बाइकफीचर्स
इंजन क्षमता776cc
माइलेज22.7kmpl
डिज़ाइनवर्टिकल-माउंटेड ट्विन-पॉड हेडलाइट, सेमी-फेयरिंग, बीक-स्टाइल फ्रंट
सुरक्षा फीचर्सड्यूल चैनल एबीएस, फ्रंट में इनवर्टेड फोर्क सस्पेंशन, मोनोशॉक सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक
इंजन विशेषताएंपैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड DOHC, 84.3PS पावर, 78Nm टॉर्क, 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स
टेक्नोलॉजी फीचर्सTFT डिस्प्ले, सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम, बाइडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, ट्रैक्शन कंट्रोल
फ्यूल टैंक क्षमता20 लीटर
लॉन्च तारीख15 फरवरी 2024
अनुमानित मूल्य₹ 11,00,000 से ₹ 12,00,000 रूपये के बीच

इसमें सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल एबीएस, फ्रंट में इनवर्टेड फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए है। इसके साथ ही इसमें 20 लीटर जा बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

लॉन्च डेट

अगर बात करे Suzuki V-Strom 800 DE की लॉन्च डेट की तो बताया जा रहा है की यह बाइक इस साल अप्रैल महीने 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। हालाँकि कई ऑटो वेबसाइट का कहना है की इसकी लॉन्चिंग अप्रैल में होगी।

कीमत आखिर कितनी !

अगर बात करे इसकी कीमत की तो बताया जा रहा है की Suzuki V-Strom 800 DE भारतीय बाजार में ₹ 11,00,000 से लेकर ₹ 12,00,000 रूपये के बीच हो सकती है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला Honda XL750 Transalp, Triumph Tiger 900 और BMW F 850 GS जैसी बाइक से होगा।