जानिए किस्त पर कार लेने में तथा सेकंड हैंड कार लेने में, किसमे ज्यादा फायदा है !

By Divy Auto Desk

Published on:

भला कार लेने का किसका मन नहीं होता है लेकिन नई गाड़ी की मौजूदा कीमतों ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं, आज के समय में एक नई सस्ती से सस्ती गाड़ी लेने में भी 5 से 6 लाख का खर्च आराम से आ जाता है, जो अधिकतर लोग अफोर्ड नहीं कर पाते हैं अब ऐसी परिस्थिति में केवल दो ही विकल्प बचते हैं या तो नई कार किस्त पर ले ली जाए या कोई सेकंड हैंड गाड़ी को खरीदा जाए।

लेकिन यहीं पर अधिकतर ग्राहक पूरी तरह से गणित नहीं करते हैं और अपने लिए गलत कार चुन लेते हैं, जिस कारण से उनको लंबे समय के लिए पछताना पड़ जाता है, अगर आप भी इसी उधेड़बुन में पड़े हैं कि किस्त पर गाड़ी या सेकंड हैंड गाड़ी में से किसको लेने में ज्यादा फायदा है तो आज हमने इसी को गहराई से बताया है।

जानिए किस्त पर कार लेने में फायदा है या नुकसान !

कार को किस्त पर लेने में आपको कितना फायदा या नुकसान हो सकता है तो आइए इसको एक सरल उदाहरण से समझने का प्रयास करते हैं, मान लीजिए आप Maruti Suzuki के LXI पैट्रोल वेरिएंट को 5 वर्षों की किस्त पर खरीदते हैं जो 5.99 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में आती है, तो इसलिए आपको 67,000 रूपये का डाउन पेमेंट करना पड़ता है तथा आपका कुल लोन अमाउंट 6,02,927 रुपए बनाता है जिस पर 10% बैंक इंटरेस्ट लगता है तो आपको कुल इन 5 वर्षों में 7,68,600 रुपए देने होते हैं यानी आपको गाड़ी की कीमत से 1,65,673 रुपए ज्यादा देने पड़ जाते हैं तथा हर महीने की किस्त के रूप में 12,810 रूपये देने होते हैं।

अगर आपको इतने रूपए ज्यादा खर्च करने में कोई संकोच नहीं है तो किस्त पर ली हुई गाड़ी में आपको फायदा होगा अन्यथा आपका 1,65,673 रुपए का नुकसान तो बैंक इंटरेस्ट के रूप में होना ही है।

जानिए सेकंड हैंड गाड़ी लेने में किस्त वाली गाड़ी की अपेक्षा फायदा है या नुकसान

जब भी हम कोई सेकंड हैंड गाड़ी लेने जाते हैं तो एक चीज हमको जरूर समझ लेनी चाहिए कि एक गाड़ी की लाइफ लगभग 10 से 15 वर्ष की होती है, अगर कोई अपनी गाड़ी को प्रॉपर मेंटेन करके रखता है तो लगभग 1.5 लाख किलोमीटर वो आराम से चल जाती है। वहीं अगर आपको सेकंड हैंड गाड़ी लेनी चाहिए तो इस बार का ध्यान हमेशा रखना चाहिए कि ओनर ने गाड़ी को मेंटेन कैसे किया है तथा अगर आपको कोई गाड़ी 3 वर्ष या 30 हजार किलोमीटर चली हुई मिल रही है तथा अच्छे प्रकार से मेंटेन की गई है तो विश्वास मानिए ये सबसे ज्यादा फायदे का सौदा है।

क्योंकि अगर हम सामान्य गणित करें तो एक गाड़ी एक वर्ष में लगभग 10 हजार किलोमीटर चल जाती है, तथा 3 वर्ष पुरानी गाड़ी मारुति सुजुकी जैसी आपको मार्केट में आराम से 4 लाख रुपए की मिल जायेगी जिसमे अगर जरूरत पड़ने पर आप 40-50 रुपए लगा भी देते हैं तो भी यह किस्त पर गाड़ी लेने से ज्यादा बेहतर विकल्प होगा क्योंकि यह गाड़ी आपके अगले 10-12 वर्ष तक आराम से चल जायेगी साथ ही किस्त में जाने वाले पैसे भी आपके बच जाएंगे।

Leave a Comment