जानिए Simple One तथा Ather 450x में कौन सा है बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स किसमें हैं ज्यादा जबरजस्त और कीमत है मस्त

अगर आप भी जून के महीने में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपको हाल ही में लांच Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी तो होगी ही जिसकी डिलीवरी भारतीय बाजार में 6 जून से चालू हो जायेगी, ऐसे में Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर सीधी टक्कर मार्केट में पहले से ही नामी स्कूटर Ather 450x को देता है। अगर आप भी इन दोनो ही स्कूटर में कन्फ्यूज हैं कि आपके लिए इनमे से कौन सा सबसे ज्यादा बेहतर होने वाला है तो आज इसी की जानकारी हमने आज के इस लेख में दी है जहां दोनो ही स्कूटर के फीचर्स, बदलाव, समानताओं और कीमत को विस्तार से बताया है।

जानिए Simple One तथा Ather 450x में क्या हैं समानताएं

स्कूटर में आने वाले बदलाव और विभिन्न फीचर्स की बात करें उससे पहले आपका यह जान लेना अधिक आवश्यक है कि Simple One तथा Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऐसी कौन सी चीजें है जो एक समान हैं। सबसे पहले तो दोनो ही स्कूटर का लुक है जो काफी हद तक एक जैसा है, दोनो ही स्कूटर Alloy Wheels और ट्यूबलेस टायर्स के साथ आते हैं और लगभग स्कूटर का डाइमेंशन भी एक ही जैसा है।

इसके अलावा दोनों ही स्कूटर में Led lighting सेटअप, 7 इंच की डिस्प्ले और मोबाइल कनेक्टिविटी वाले फीचर्स लगभग एक सामान देखने को मिलते हैं।

जानिए Simple One तथा Ather 450x में आने वाले बड़े बदलाव, फीचर्स

अब अगर हम Simple One तथा Ather 450x दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाले बड़े बदलावों की बात करें तो सबसे पहले आपको Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर में 30 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज देखने को मिलती है वहीं Ather 450x में मात्र 22 लीटर की ही अंडर सीट स्टोरेज मिल पाती है तथा फुट एरिया में भी Simple One के अंदर ज्यादा स्पेस दी गई है तो यदि आपको रोजाना काफी ज्यादा सामान लादकर ले जाना है या ज्यादा सब्जियां खरीद कर लानी हैं तो Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्मार्ट ऑप्शन हो सकता है।

वहीं बात करें स्कूटर की परफॉर्मेंस की तो Simple One में आपको 8500 वाट्स वाली PMSM मोटर देखने को मिल जाती है साथ ही इसमें 5 Kw की फिक्स तथा रिमूवेबल बैटरी बैटरी मिल जाती है जहां पर यदि आपकी प्राइमरी बैटरी का चार्ज खत्म हो जाता है तो आप डिटैचेबल बैटरी को उपयोग में ला सकते हैं और स्कूटर से अच्छी खासी रेंज प्राप्त कर सकते हैं, अभी के समय में Simple One भारत का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कुल 212 KM की रेंज दे देता है। इसकी टॉप स्पीड 105 kmph है वहीं यह 0-40 Kmph की स्पीड मात्र 2.77 सेकंड के अंदर पकड़ लेता है।

वहीं दूसरी ओर Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी PMSM मोटर लगी हुई आती है लेकिन इसकी पॉवर Simple One से कम है जो मात्र 6400 वाट्स है। यह स्कूटर 3.3 kW की निरंतर पावर देता है। कंपनी के अनुसार एक बार फुल चार्ज हो जाने पर यह 146 km की रेंज दे देता है। यह स्कूटर 0-40 Kmph की स्पीड 3.3 seconds में पकड़ लेता है वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 kmph है।

जानिए Simple One तथा Ather 450x की कीमत

अगर अभी आप Ather 450x लेने जाते हैं तो यह आपको 1,14,015 रुपए की ऑन रोड कीमत में मिल जाता है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 98,080 रुपए लगती है तथा बाकी खर्च RTO और बीमा के आते हैं। वहीं Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेस वेरिएंट 1,53,848 रुपए की ऑन रोड कीमत में आता है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,45,000 रुपए लगती है तथा 8,848 रुपए बीमा के लगते हैं, खास बात यह है कि सिंपल वन के साथ आपको एक 750 watts वाला फास्ट चार्जर भी मिलता है जो आपके स्कूटर को महज एक घंटे के अंदर चार्ज करने में सक्षम है लेकिन इसके लिए भी आपको 13 हजार रूपए अलग से खर्च करने होते हैं।