जानिए अगर बाढ़ में बह गई गाड़ी तो कौन सी इंश्योरेंस पॉलिसी करेगी भरपाई !

By Divy Auto Desk

Published on:

इन दिनों भारत के अधिकतर राज्यों के मानसून का आगमन हो चुका है और झमाझम वर्षा ने लोगों को गर्मी से राहत देने का कार्य किया है, लेकिन जहां कई लोगों के लिए यह राहत का दौर है वहीं कई लोगों के लिए यह सबसे बड़ी मुसीबत आ गई है क्योंकि आपने भी सोशल मीडिया पर ऐसी वायरल वीडियो अवश्य देखी होंगी जहां बाढ़ के कारण लोगों की गाडियां बह रही हैं, इस भावविभोर कर देने वाले मंजर को देखकर आपके मन में भी प्रश्न आया होगा कि बाढ़ से हुई छतिग्रस्त गाड़ी की आखिर भरपाई कौन करेगा, क्या गाड़ी के साथ लिया गया इंश्योरेंस इस मुश्किल घड़ी में आएगा, आइए जानते हैं कौन सा इंश्योरेंस करेगा मदद।

इस प्रकार का इंश्योरेंस नहीं आएगा काम

यदि बाढ़ में गाड़ी बह जाए तो आपको यह जान लेना चाहिए कि हर स्थिति में उसकी भरपाई आपका गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं करता है। दरअसल, इंश्योरेंस विभिन्न प्रकार के होते हैं जो अलग-अलग स्थितियों में काम आते हैं। मान लिजिए आपने अपनी गाड़ी का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करवा रखा है तो वो आपके गाड़ी के बाद में बह जाने की स्थिति में काम नहीं आएगा, क्योंकि इस इंश्योरेंस का मुख्य उद्देश्य होता है को यदि आपकी गाड़ी द्वारा दूसरी गाड़ी को क्षति पहुंच जाती है तब उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करती है।

इंश्योरेंस पॉलिसी की IDV भी जाननी है जरूरी

आप जब अपनी किसी भी नई गाड़ी का इंश्योरेंस कराते हैं तो आपको एक अधिकतम IDV (इंश्योरेंस डिक्लेयर वैल्यू) मिलती है, यह रकम आपकी गाड़ी की कीमत या उससे थोड़ी कम भी हो सकती है, इसलिए आपको यह भी जान लेना जरूरी होता है कि जो आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस है उसकी IDV क्या है, दरअसल कभी भी इंश्योरेंस कंपनी IDV से ज्यादा रकम आपकी गाड़ी की क्षति होने के बाद नहीं देती है।

इसके अलावा कई लोगों का यह भी संदेह होता है कि यदि गाड़ी बाढ़ में बह जाए तो इंश्योरेंस कंपनी नई गाड़ी देती है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है, आपके इंश्योरेंस पुलिस के आधार पर जो आपका IDV अमाउंट होता है वही कंपनी देती है।

कंप्रीहेंसिव कार इंश्योरेंस आएगा सबसे ज्यादा काम

ऐसे में यदि किसी व्यक्ति की गाड़ी पूर्णतः बाढ़ में बह गई है या भारी नुकसान हुआ है तो कंप्रीहेंसिव कार इंश्योरेंस काफी काम आता है क्योंकि इसमें प्रकृति आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप, चक्रवात इत्यादि की कवरेज के साथ ही थर्डñ पार्टी द्वारा नुकसान, अकस्मात नुकसान जैसे चोरी, विस्फोट तथा अन्य कई चीजों की कवरेज होती है। अगर किसी व्यक्ति की गाड़ी का यह इंश्योरेंस है तो उसे बाढ़ में हुए नुकसान से भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करवाती है, हालांकि इसमें इंजन और गियर बॉक्स की कवरेज नहीं होती है उसके लिए आपको अलग से ऐड ऑन पॉलिसी लेनी होती है अर्थात आपको केवल इंजन और गियर बॉक्स के लिए अलग से बीमा करवाना होता है।