Ather 450x Pro को चाहने वालों के लिए कंपनी ने एक बहुत अच्छा तोहफा दिया है जिसमे आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 2,999 रूपए में अपने घर ला सकते हैं तथा बाकी के पैसे भी आसान किस्तों। में दे सकते हैं, Ather Energy कंपनी ने खुद इस बात की जानकारी प्रेस रिलीज करके दी है, लेकिन अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप कैसे इतने कम रुपए में घर ला सकते हैं तथा पूरा प्रोसेस क्या होगा इन सभी प्रश्नों के उत्तर हम आज के इस लेख में देने वाले हैं।
जानिए क्यों Ather कंपनी ने दिया ग्राहकों को ऐसा शानदार ऑफर !
जैसा की Fame 2 सब्सिडी के कम जाने के बाद अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें बढ़ी हैं,उसी प्रकार Ather 450x Pro की कीमतें भी बढ़ गई थीं। लेकिन अब कंपनी ने ग्राहकों को शानदार ऑफर देते हुए Ather 450x Pro की कीमतों को कम कर दिया है जहां यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 लाख़ 59 हज़ार रुपए की एक्स शोरूम कीमत में मिल रहा था वहीं अब इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 लाख 45 हजार रुपए कर दी गई है।
लेकिन अभी भी इस स्कूटर की कीमत कई लोगों के बजट से बाहर थी जिस कारण से कंपनी ने ग्राहकों को इसे मात्र 2,999 रूपए की ईएमआई में उपलब्ध करा दिया है।
2,999 रूपए की ईएमआई में मिलेगा Ather 450x Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने दी अहम जानकारी
अब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मात्र 2,999 रूपए की ईएमआई में मिल जाएगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने प्रेस रिलीज करके दी है। उन्होंने इस दौरान बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है जिससे हर कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सके और ऐसा करने से इसका असर सीधी तौर पर ग्राहक के जेब पर भी नहीं जाता है।
कंपनी ने आगे कहा कि प्रेस रिलीज के समय पर अभी हमारे साथ तीन फाइनेंस कम्पनियां हैं जिनके जरिए आप स्कूटर को आसान किस्तों पर ले सकते हैं। इन कंपनियों में IDFC First Bank, Bajaj Finserv और Hero Fin Corp कंपनियां शामिल हैं।
अब 3 नहीं 5 वर्षों की आसान किस्तों में मिलेगा चमचमाता Ather 450x Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कैसे !
जहां मार्केट में उपलब्ध अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियां 3 वर्षों की किस्त में स्कूटर खरीदने के ऑप्शन को ही मुहैया कराती हैं वहीं अब Ather 450x Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको 5 वर्षों की आसान किस्तों का ऑप्शन मिल जाएगा जिससे आप ऊपर दी गई किसी भी कंपनी ने फाइनेंस करवा पाएंगे साथ ही और भी कई फाइनेंस कंपनियां Ather के संपर्क में जुड़ने वाली हैं।
अगर हम सबसे कम किस्त की बात करें तो इन पांच वर्षों के दौरान आपको हर महीने मात्र 2,999 रूपए की ही किस्त भरनी पड़ेगी।