Zomtao ने की TVS से साझेदारी, अब TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर से डिलीवर होगा आपका खाना, जानिए कंपनी की प्लानिंग !
Published on:
फूड डिलीवरी कंपनी का भारत में हाल बेहाल है, इसी कड़ी में Zomato कंपनी भी काफी घाटे का सौदा कर रही है लेकिन कंपनी ने अपनी सर्विसेज से कभी भी ग्राहकों का दिल नहीं दिखाया है, लॉस में रहने के बाद भी कंपनी काफी प्रोफेशनल प्रचार, ह्यूमरस प्रमोशन और अपने सप्लाई चेन में बढ़ोत्तरी करती आई है।
इसी कड़ी में अब कंपनी ने TVS मोटर्स से भी साझेदारी कर ली है और अब TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर से खाने को डिलीवर करने का प्लान बनाया है, कंपनी की प्लानिंग वर्ष 2030 तक आते-आते 100% इलेक्ट्रिक स्कूटर से ही खाना डिलीवर करने की है, आइए जानते हैं इस लक्ष्य के लिए TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी को कैसे फायदा पहुंचाएगा।
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर Zomato को इस प्रकार पहुंचाएगा फायदा !
इन दिनों बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के चलते आईसी इंजन वाले वाहनों से खाने की डिलीवरी करना काफी महंगा है, फूड डिलीवरी कंपनियां जैसे Zomato और Swiggy भी काफी ज्यादा बड़े घाटों की मार झेल रही हैं, ऐसे में अब इन फूड डिलीवरी कम्पनियों की प्लानिंग इलक्ट्रक स्कूटर पर शिफ्ट होने की है, जिससे डिलीवरी करना उतना महंगा न रह जाए, ऐसा करने के लिए ही Zomato कंपनी ने TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को चुना है, जो एक लंबे समय के अंतराल में कंपनी के लिए फायदे का सौदा साबित होगा।
अभी हाल ही में हैदराबाद में हुए एक इवेंट में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुल 50 यूनिट्स Zomato कंपनी को मिले हैं, इसके बाद TVS कंपनी ने भी PR के जरिए यह जानकारी दी है कि अगले 2 वर्षों में ही वो Zomato को लगभग 10 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर देने वाले हैं। अगर आप सांस रहे हैं कि Zomato कंपनी ने अपने 100% इलेक्ट्रिक वाहन डिलीवरी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए केवल यही एक कदम उठाया है तो ऐसा नहीं है, कंपनी ने गोगोरो कंपनी से भी इसी लक्ष्य प्राप्ति के लिए साझेदारी की है। फिलहाल आइए जानते हैं TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऐसे कौन से फीचर्स हैं जो Zomato की मदद करेंगे।
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के ये फीचर्स Zomato को कराएंगे फायदे का सौदा
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 4.56 kwh की बैटरी कैपेसिटी वाली IP67 रेटेड बैटरी आती है, यानी बारिश का मौसम हो या जल भराव राइडर आराम से फूड को डिलीवर करने में सक्षम होगा। इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने में औसतन 5 घंटों का समय लगेगा और एक बार फुल चार्ज हो जाने पर इससे 145 km की रेंज मिल जाएगी। इसके साथ ही स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल जाएगा जिसमे सामान्य स्पीडोमीटर, ओडोमीटर के साथ ब्लूटूथ, नेविगेशन, काल और SMS अलर्ट, Geo Fencing और एंटी थेफ्ट अलार्म भी मिल जायेगा।
इस फीचर के जरिए यदि Zomato का राइडर कहीं भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पार्क करता है और उसके स्कूटर के साथ कोई छेड़खानी करता है तो उसका नोटिफिकेशन उसे मिल जायेगा।
इतना ही नहीं Zomato राइडर्स को फूड डिलीवरी जॉब करते समय एक और बड़ी समस्या “फोन चार्जिंग” की भी देखने को मिलती है, इस स्कूटर में इसका भी समाधान USB Charging Port के रूप में मिल जायेगा। स्कूटर के फ्रंट में Telescopic सस्पेंशन तथा रियर में हाइड्रोलिक ट्विन ट्यूब शोक अब्जॉर्बर सस्पेंशन मिल जाएंगे जिससे खराब रास्तों पर भी डिलीवर किया जाने वाला आइटम बिलकुल भी एफेक्ट नहीं होगा।