हेलमेट नहीं पूरा बवाल है Steelbird Aeronautics Sbh 40 हेलमेट, जानें फीचर्स और कीमत !

बाइक चलाते समय हेलमेट लगाना बहुत आवश्यक होता है और उससे भी ज्यादा जरूरी अपने पहले हेलमेट को चुनना होता है, अधिकतर लोग बढ़िया और स्टाइलिश हेलमेट लेना तो चाहते हैं लेकिन ज्यादा कीमत होने के कारण उन्हें सस्ते और खराब गुणवत्ता वाले हेलमेट का ही रुख करना पड़ता है, आज के इस लेख में हम आपको Steelbird Aeronautics Sbh 40 हेलमेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका शानदार लुक आपके मन को पहली बार में ही भा जाएगा साथ ही बढ़िया फीचर्स के साथ यह काफी बजट फ्रेंडली भी होने वाला है।

हेलमेट नहीं पूरा बवाल है Steelbird Aeronautics Sbh 40 हेलमेट, लुक है कमाल

Steelbird Aeronautics Sbh 40 हेलमेट जो मांबा वाले लुक के साथ आता है देखने में काफी आकर्षक लगता है और यह आपको काफी ज्यादा कलर ऑप्शन में देखने को मिल जाता है जिसमे लाल, नीला, नारंगी और हरा रंग सबसे ज्यादा बढ़िया लगता है। इसका ओवरऑल डिजाइन बिलकुल एक स्पोर्ट्स हेलमेट की फील देता है जिसको आप अपनी डेली कम्यूटर बाइक के साथ भी प्रयोग में ला सकते हैं। इस हेलमेट का निर्माण थर्मो प्लास्टिक से किया गया है जिसकी बिल्ड क्वॉलिटी काफी अच्छी है।

Steelbird Aeronautics Sbh 40 हेलमेट में मिलते हैं ये फीचर्स

Steelbird Aeronautics Sbh 40 हेलमेट के फ्रंट और रियर में आपको एयर वेंट्स मिल जाते हैं जो आपको हेलमेट पहनने के बाद भी बिलकुल घुटन का आभास नहीं होने देते हैं, इसके अलावा हेलमेट में ड्यूल वाइजर दिए गए हैं जिसमे पहला वाइजर तो ग्लास का है तथा दूसरे वाइजर के रूप में सन शील्ड मिल जाता है। ये एयर वेंट्स हमेशा ओपन ही रहते हैं इसमें आपको एयर वेंट्स को बंद करने का ऑप्शन नहीं मिलता है। इसके अंदर आपको रिमूवेबल पैडिंग मिल जाती है साथ ही हेलमेट के साथ आपको एक अतिरिक्त पैडिंग भी दी जाती है जिसे आप अपनी एक पैडिंग को धुलकर दूसरी को भी लगा सकते हैं।

जानिए Steelbird Aeronautics Sbh 40 हेलमेट की कीमत

Steelbird Aeronautics Sbh 40 हेलमेट आपको Steelbird Helmet की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाता है, यह हेलमेट आपको लगभग 2,300 रुपए का पड़ता है जो इसमें आने वाले फीचर्स तथा लुक के हिसाब से एक बजट फ्रेंडली ऑप्शन है।