होंडा कंपनी अपनी इन 2 गाड़ियों पर दे रही है बंपर डिस्काउंट, जानें फीचर्स और कीमत !
Published on:
जापानी कंपनी होंडा की गाडियां भारत में काफी पसंद की जताई हैं, बजट सेगमेंट के साथ काफी किफायती इन गाड़ियों को खरीदने वालों की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ती रहती है, ऐसा में Honda कंपनी ने भारत में अपनी 2 गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है।
इसमें Honda Amaze और Honda City गाड़ियां शामिल हैं, यह डिस्काउंट ऑफर कंपनी ने केवल जुलाई महीने के लिए रखा है, आइए जानते हैं अपनी इन दो गाड़ियों पर कंपनी कितना डिस्काउंट दे रही है, इसमें क्या फीचर्स आते हैं साथ ही इसकी कीमत कितनी है।
Honda Amaze पर मिल रहा है इतना डिस्काउंट, जानें गाड़ी के फीचर्स और कीमत
होंडा कंपनी अपनी Honda Amaze कार पर जुलाई 2023 में 21 हज़ार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है, इसमें से ग्राहकों को 10 हज़ार रुपए का कैश डिस्काउंट, 5 हज़ार रुपए का कस्टमर लॉयल्टी बोनस तथा 6 हज़ार रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
कारदेखो के अनुसार यह गाड़ी 7.05 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में आती है इसके पश्चात 58,630 रुपए RTO के चार्जेस तथा 31,574 रूपए इंश्योरेंस के देने होते हैं, कुल मिलाकर इस गाड़ी की दिल्ली ऑन रोड कीमत 8,01,014 रुपए पड़ती है।
Honda Amaze में आने वाले कुछ सामान्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 1199 cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन मिल जाता है जो 88.50 bhp की पावर तथा 110 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह सेडान 5 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है जिसमे 420 लीटर का बूट स्पेस तथा 35 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है।
Honda City पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, गाड़ी आती है इन फीचर्स के साथ
इस समय होंडा कंपनी सबसे बड़ा डिस्काउंट अपनी Honda City गाड़ी पर दे रही है जिसमे कंपनी ग्राहकों को 73 हज़ार रुपए तक का अधिकतम डिस्काउंट ऑफर कर रही है जिसमे कैश डिस्काउंट के तौर पर 10 हज़ार, कार एक्सचेंज पर 10 हज़ार वहीं होंडा की कार एक्सचेंज पर 20 हज़ार, कस्टमर लॉयल्टी बोनस के तौर पर 5 हजार तथा कॉरपोरेट डिस्काउंट 8 हज़ार के साथ 20 हज़ार का स्पेशल कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
अगर हम Honda City के बेस वेरिएंट की मौजूदा ऑन रोड कीमत की बात करें तो कारदेखो के अनुसार यह गाड़ी 13,36,657 रुपए की ऑन रोड कीमत में आती है जिसमे 11.57 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत लगती है, 1,24,980 रुपए RTO के चार्जेस लगते हैं तथा 37,297 रुपए में इसका इंश्योरेंस होता है।
वहीं इस गाड़ी में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1498 cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन मिल जाता है, जो 119.35 bhp की पीक पावर तथा 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस 5 सीटर सेडान में 506 लीटर का शानदार बूट स्पेस तथा 40 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है।