अब ट्रैफिक पुलिस पहनेगी Body Worn Traffic कैमरा, जानिए इस अद्भुत कैमरा के फीचर्स जिससे विधायक चाचा भी नहीं आयेंगे काम !

भारत में सभी ट्रैफिक नियमों को उचित प्रकार से पालन करें, सुरक्षित ड्राइविंग हो इसलिए हमारे ही सुरक्षा के लिए ट्रैफिक पुलिस हर क्षण तैनात रहती है लेकिन दुर्भाग्य से कुछ न कुछ दुर्व्यवहार उनके साथ भी हो जाता है, इसमें सबसे बड़ा दोष तकनीकी को जाता रहा है कि अच्छी तकनीकी न होने के कारण ट्रैफिक पुलिस अपना कार्य उत्तम प्रकार से नहीं कर पा रही थी लेकिन अब से ऐसा नहीं होगा, अब कई राज्यों की पुलिस अपने कंधे पर Body Worn Traffic कैमरा पहन रही है जिसके अद्भुत फीचर्स हम आपको आज के इस लेख में बताएंगे।

अब ट्रैफिक पुलिस पहनेगी Body Worn Traffic कैमरा, जानिए इस अद्भुत कैमरा के फीचर्स !

कई राज्यों में ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को Body Worn Traffic कैमरा इश्यू कर दिए गए हैं, जो काफी लाभकारी परिणाम लेकर आ रहे हैं। एक चीज सामान्य है जो अक्सर ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को झेलनी पड़ती थी वो थी मामले की पुष्टि करने के लिए अहम प्रमाण का न होना, लेकिन अब ऐसा नहीं है ट्रैफिक पुलिस जिस Body Worn Traffic कैमरा को अपने कंधे या हाथ पर पहन रही है उसमे जब तक वो ऑन ड्यूटी हैं तब तक कैमरा चालू रहेगा साथ ही वो अपनी इच्छानुसार व्यक्ति की न केवल वीडियो बल्कि जरूरत पड़ने पर ऑडियो भी कैप्चर कर पाएंगे।

ट्रैफिक पुलिस से की बदसलूकी तो विधायक चाचा भी नहीं आयेंगे काम !

यह फीचर कई आयामों को देखकर ट्रैफिक पुलिस को मुहैया कराया गया है जिसमे सबसे आम समस्या यह होती थी कि एक तो लोग गलत तरीके से वाहन चलाते थे, ट्रैफिक के नियमों की धज्जियां उड़ाते थे और ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर रौब दिखाते थे कि उनके चाचा विधायक हैं और पापा दरोगा, ऐसे लोगों के रिश्तेदार अब किसी भी पद पर क्यों न हों उनकी रक्षा नहीं हो पाएगी क्योंकि उनके द्वारा की गई बदसलूकी और उनके हर एक अपशब्द कैमरा में कैद हो जायेंगे और उसे आगे कार्यवाही के लिए भेज दिया जाएगा।

इसके अलावा ये कैमरा कई अन्य चीजों में भी काम आने वाला है जैसे कई लोग गाड़ी से टक्कर मार कर तेज गति से भाग जाते हैं साथ ही जब दो गुटों में लड़ाई होती है तो ट्रैफिक पुलिस के समझाने पर भी नहीं मानते हैं, इसके अलावा हर वो छोटा क्राइम जो सड़क पर आय दिन होता है वो सब इस कैमरे में रिकॉर्ड हो जायेगा और प्रशासन बेहतर प्रकार से कार्य कर पाएगा।

केवल लोगों के लिए ही नहीं बल्कि ट्रैफिक पुलिस के लिए भी ये है झक्कास फीचर

इस Body Worn Traffic कैमरे से लोगों का तो विभिन्न प्रकार से भला होगा ही साथ ही ट्रैफिक पुलिस के पास भी हर घटना के कैमरे की रिकॉर्डिंग हमेशा ऑन रहने के कारण पुख्ता सबूत होंगे और न केवल इससे सड़क पर ट्रैफिक से जुड़े मामले ही सामने आएंगे बल्कि कई अन्य क्राइम को भी त्वरित संज्ञान में लिया जा सकेगा जिससे एक पंथ दो काज हो जायेंगे।

Leave a Comment