OLA का खेल खत्म ! Honda Activa का EV वर्जन मचाएगा खूब भौकाल, और अधिक जानें

By Divy Auto Desk

Updated on:

Honda Activa Electric Verient: चलते दौर में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बेहद पसंद कर रहे हैं, वही दूसरी ओर EV कंपनियां लागतार कड़ी मेहनत कर रही है ताकि वो ग्राहकों की राइड को और बेहतरीन बना सकें, इसी बीच एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन अच्छी चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस खास पोस्ट में एक्टिवा के इलैक्ट्रिक मॉडल के बारे में चर्चा करेंगे, फिलहाल जो स्कूटर पेट्रोल की बदौलत दौड़ता है वही अब वही इलैक्ट्रिक स्कूटर में तबदिल होगा जिससे इसके फीचर्स में और मॉर्डन टेक्नोलॉजी जुड़ जाएंगी ।

OLA का मुकाबला होगा अब ! Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन जमाएगा अपना राज, और अधिक जानें

Ola इलैक्ट्रिक द्वारा ही भारतीय मार्केट में टू- व्हीलर EV का क्रेज बनाया गया है वही अभी भी यह अपनी जगह पर कायम है और हाल ही में Ola S1 air को लॉन्च किया गया है जिसे लोग लगातार पसंद कर रहे हैं, वही Honda Activa पेट्रोल से चलने वाला स्कूटर लोगो द्वारा खूब पसंद किया जाता है अब देखना यह है कि क्या ओला को EV एक्टिवा टक्कर दे पाएगा।

OLA का खेल खत्म ! Honda Activa का EV वर्जन मचाएगा खूब भौकाल, और अधिक जानें

आखिरकार कब होगा Honda Activa का यह EV स्कूटर पेश ! जानें

हमने कई रिपोर्ट से पता किया कि कंपनी फिलहाल अपने मौजूदा स्कूटरों को पेट्रोल के बजाय EV के लिए तबदिल कर रही है। और कम्पनी 2024 के आखिर तक इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री शुरू करने की प्लानिंग बनाने में लगी हुई है, और जो स्कूटर पहले से लोकप्रिय है उनके प्रति लोगो की बेहतरीन उम्मीदें परफामेंस से जुड़ी हुई हैं।

एक नजर यहां भी डालें: ₹3,475 महीने पर लाए अपने घर! पूरे 5 साल की वारंटी के साथ, कमाल के फीचर्स भी हैं शामिल

कीमत कितनी होगी ! क्या अभी के मौजूदा पेट्रोल स्कूटरों से होगा महंगा

Honda Activa से कितना महंगा होगा यह इलेक्ट्रिक वैरिएंट
अभी तक इससे जुड़ी कोई सटीक खबर नहीं हैं, लेकिन इसकी संभावित लागत कितनी रहेगी इसका अनुमान लगाया जा सकता है, हालांकि अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नही है, आपकी जानकारी के लिए बता दे, इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेट्रोल पर चलने वाले वाहन के वैरिएंट की तुलना में अधिक महंगा होगा।