बाइक एक ऐसा वाहन है जो आज के दौर में हमारे जीवन का एक अद्वितीय हिस्सा बन गया है, समय-समय पर इसमें कुछ समस्याएं आती ही रहती हैं जिनमे से कुछ चीजों को लोग ज्यादा महत्व का न समझकर इग्नोर कर देते हैं, इन्हीं समस्याओं में एक है बाइक के साइलेंसर से काला या सफेद धुएं का निकलना जो वाकई में आपकी बाइक के लिए एक खतरे की घंटी है, इस समस्या को अगर समय रहते ठीक नहीं किया जाता है तो आपके बाइक का कबाड़ बनने में ज्यादा समय नहीं लगता है, आज के इस लेख में हमने आपको इससे होने वाली सभी समस्याओं से तो अवगत कराया ही है, साथ ही ऐसा होने के कारण और सुझाव भी दिए हैं।
बाइक से काला या सफेद धुआं निकलना है खतरे की घंटी, इन समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना !
अगर आपकी बाइक से सफेद धुआं निकलता है तो इससे आपकी बाइक के स्वास्थ पर सीधा प्रभाव पड़ता है, परफॉर्मेंस के मामले में तो आपको निराशा होती ही है साथ ही समय रहते समस्या का समाधान नहीं होता है तो बाइक का माइलेज हमेशा के लिए कम हो जाता है। वहीं बाइक के साइलेंसर से काला धुआं फेकने की स्थिति में आपकी बाइक का इंजन सीज होने का भय होता है और कई बार आपको बाइक का इंजन बदलवाना या उसे बेचना ही पद जाता है।
ये हैं बाइक से काला तथा सफेद धुआं निकलने के मुख्य कारण
कई बार ठंड के मौसम में जब हम अपनी बाइक को स्टार्ट करते हैं तो चालू होते ही उसके साइलेंसर से सफेद धुआं निकलने लगता है, इसके प्रमुख कारण कई हो सकते हैं जैसे इंजेक्टर पंप का खराब हो जाना, सिलेंडर हेड का टूट जाना तथा बाइक का पिस्टन खराब होना और कंबस्शन चैंबर में तेल चले जाने के कारण भी यह समस्या होती है। इसके अलावा कई लोग अपने इंजन में लूज इंजन ऑयल डलवा लेते हैं जिस कारण से बाइक के साइलेंसर से सफेद धुआं निकलने लगता है।
वहीं बाइक से काला से काला धुआं निकलने के केवल दो ही कारण होते हैं या तो आपके बाइक का पिस्टन खराब हो जाता है या इंजन ऑयल आपकी बाइक में खतम होने की कगार पर होता है तब ही आपकी बाइक से काला धुआं निकलता है जो वाकई में आपकी बाइक के लिए काफी खरनाक जो सकता है।
अगर बाइक से काला या सफेद धुआं निकल रहा है तो ये है सही करने का तरीका !
अगर आपकी बाइक से काला या सफेद धुआं निकल रहा है तो सबसे पहले इंजन ऑयल को चेक करें यदि वो खत्म होने की कगार पर है तो जल्द से जल्द ओरिजिनल इंजन ऑयल को ही अपनी बाइक में डलवाएं वहीं अगर आपने पहले लोकल इंजन ऑयल अपने बाइक के अंदर डलवाया था तो उसमें ओरिजिनल इंजन ऑयल को मिक्स न करें, इसके अलावा समय- समय पर अपने बाइक की सर्विसिंग करवाते रहें तथा पिस्टन खराब होने की या ऊपर बताए गए कोई अन्य टेक्निकल फॉल्ट होने की स्थिति में आप किसी लोकल मैकेनिक से बनवा सकते हैं।