Bajaj RS200 बाइक का अपडेटेड वर्जन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है जिसमे पहले से प्रीमियम लुक देने की कोशिश की गई है, साथ ही E20 फ्यूल के साथ इस बाइक को लॉन्च किया गया साथ ही बाइक में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी किए गए हैं तो अगर आप भी इस नई Bajaj RS200 बाइक के नए फीचर्स से लेकर दाम तक सब जानना चाहते हैं तो हमने आपको इस लेख में इस बाइक के बारे में विस्तार से बताया है।
नई Bajaj RS200 बाइक लॉन्च हुई है इन दमदार फीचर्स के साथ
नई Bajaj RS200 बाइक के इंस्ट्रुमेंटल कंसोल में आपको गियर इंडिकेटर का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है जिससे आपके बाइक के गियर की सारी इनफॉर्मेशन आपको डिजिटल डिस्प्ले में ही मिल जाती है, इसके आलावा हैंडल बार में आने वाले सभी बटन के बैकग्राउंड में लाइटिंग करी गई है जो बाइक को पहले से ज्यादा प्रीमियम लुक देती है।
बाइक में सबसे महत्वपूर्ण बदलवा इसके नए गवर्नमेंट के फ्यूल नॉर्म्स को लेकर है जहां आपको बाइक में सामान्य फ्यूल टैंक के स्थान पर E20 फ्यूल टैंक मिल जाता है जिसमे आपको E20 पेट्रोल डालना होता है, दरअसल, E20 पेट्रोल में सामान्य पेट्रोल से 10 फीसदी अधिक इथेनॉल की मात्रा होती है, यह आपको अधिकार नई लॉन्च होने वाली बाइक में देखने को मिल जाता है।
इसके अलावा नई Bajaj RS200 बाइक की परफॉर्मेंस आपको पहले की तरह ही रापचीक देखने को मिलने वाली है जहां आपको 199.5 cc का फ्यूल इंजेक्शन के साथ सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूलिंग इंजन देखने को मिल जाता है जो 24.5 PS की पावर तथा 18.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इस बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं जो Dual Channel ABS के साथ आते हैं।
जानिए नई Bajaj RS200 बाइक की ऑन रोड कीमत
अगर हम नई Bajaj RS200 बाइक की मौजूदा ऑन रोड कीमत की बात करें तो अभी दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 1,97,734 रुपए है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,72,358 रुपए है वहीं 13,788 रुपए RTO के चार्जेस आ जाते हैं, इसके अलावा बाइक का इंश्योरेंस कराने में 11,588 रुपए लगते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें नई Bajaj RS200 बाइक की यह ऑन रोड कीमत आपके राज्य अथवा शहर में रजिस्ट्रेशन चार्जेस अलग होने के कारण थोड़ी भिन्न भी हो सकती है।